नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले रविवार को आलाकमान ने प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे. बैठक वर्चुअल माध्यम से की गई. यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई जब एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के दावों के ठीक उलट है.
बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'इंडिया गठबंधन को 295 सीट मिलने वाली है.' वहीं, एग्जिट पोल पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'हमने अपने पीसीसी अध्यक्षों, सीएम, प्रभारियों और उम्मीदवारों से चर्चा की. वे सभी बहुत आश्वस्त हैं. यह एग्जिट पोल सरकार के लिए एक फर्जी पोल है. इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी और निश्चित रूप से सरकार बनेगी.'
बताया जा रहा है कि बैठक में 4 जून को मतगणना के दिन की रणनीति पर चर्चा की गई. प्रदेश अध्यक्षों, प्रत्याशियों से कहा गया है कि वे मतगणना केंद्र पर डटे रहें. मतगणना केंद्र से तब तक बाहर नहीं निकले जब तक मतगणना पूरी तरह पूरी नहीं हो जाती है. वहीं सभी से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं, प्रत्याशियों किसी अन्य दलों के संपर्क में आने से बचने के लिए भी आगाह किया गया है. वहीं, कांग्रेस ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज कर दिया है.
एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर प्रचंड बहुमत दिया है. इस नतीजे के आने के बाद कांग्रेस पार्टी की आज पहली बैठक हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर 295 सीट जीतने का दावा किया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने एग्जिट पोल को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल को मैनेज किया गया है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि निवर्तमान पीएम को 4 जून को निश्चित रूप से जाना होगा.