ETV Bharat / bharat

आज बिहार दौरे पर राहुल गांधी, 3 रैलियों को करेंगे संबोधित, पाटलिपुत्र में तेजस्वी यादव भी होंगे साथ - Rahul Gandhi Rally - RAHUL GANDHI RALLY

Rahul Gandhi Rally In Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए तमाम दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज बिहार में तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे. उनके साथ तेजस्वी यादव भी मंच साझा करेंगे.

Rahul Gandhi Rally
राहुल गांधी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 7:16 AM IST

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह सातवें और अंतिम फेज के चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस और आरजेडी प्रत्याशियों के पक्ष में वह तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी का यह दूसरा बिहार दौरा है. इससे पहले वह दूसरे फेज के चुनाव के लिए भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं.

आज राहुल गांधी की 3 चुनावी सभा: आज राहुल गांधी का पहली चुनावी सभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में होगी. पटना साहिब लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अंशुल अविजित मैदान में हैं. राहुल गांधी की दूसरी चुनावी सभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में होगी. जहां से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती उम्मीदवार हैं. इसके बाद उनकी तीसरी सभा आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में होगी. आरा सीट से सीपीआई माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.

Rahul Gandhi Rally
बिहार में राहुल गांधी की रैली (ETV Bharat)

क्या है राहुल गांधी का शेड्यूल?: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 10:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना होंगे और 12:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. 12:30 बजे से लेकर 1:30 तक राहुल गांधी बख्तियारपुर के खुसरूपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 2:00 बजे से लेकर 3:00 तक पालीगंज के कृषि फार्म में राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी और फिर 3:20 बजे जगदीशपुर के लिए रवाना होंगे. 3:30 से लेकर 4:30 तक राहुल गांधी जगदीशपुर में चुनावी सभा करेंगे और फिर 5:00 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 5:15 बजे राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

अब तक राहुल की सिर्फ एक रैली: बिहार में छह चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है लेकिन राहुल गांधी अब तक सिर्फ एक बार प्रचार करने आए हैं. उन्होंने 20 अप्रैल को भागलपुर में एक मात्र चुनावी रैली को संबोधित किया है. जहां से अजीत शर्मा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सभा में राहुल के साथ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद रहे थे.

ये भी पढ़ें:

महिला को हर साल 1 लाख और किसानों के लिए कर्ज माफी का प्लान, राहुल गांधी ने गिनाई 'कांग्रेस की गारंटी' - Congress Guarantee

'400 पार तो दूर BJP को 150 सीट भी आना मुश्किल', भागलपुर की रैली में गरजे राहुल गांधी - Rahul Gandhi Rally

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह सातवें और अंतिम फेज के चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस और आरजेडी प्रत्याशियों के पक्ष में वह तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी का यह दूसरा बिहार दौरा है. इससे पहले वह दूसरे फेज के चुनाव के लिए भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं.

आज राहुल गांधी की 3 चुनावी सभा: आज राहुल गांधी का पहली चुनावी सभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में होगी. पटना साहिब लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अंशुल अविजित मैदान में हैं. राहुल गांधी की दूसरी चुनावी सभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में होगी. जहां से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती उम्मीदवार हैं. इसके बाद उनकी तीसरी सभा आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में होगी. आरा सीट से सीपीआई माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.

Rahul Gandhi Rally
बिहार में राहुल गांधी की रैली (ETV Bharat)

क्या है राहुल गांधी का शेड्यूल?: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 10:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना होंगे और 12:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. 12:30 बजे से लेकर 1:30 तक राहुल गांधी बख्तियारपुर के खुसरूपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 2:00 बजे से लेकर 3:00 तक पालीगंज के कृषि फार्म में राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी और फिर 3:20 बजे जगदीशपुर के लिए रवाना होंगे. 3:30 से लेकर 4:30 तक राहुल गांधी जगदीशपुर में चुनावी सभा करेंगे और फिर 5:00 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 5:15 बजे राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

अब तक राहुल की सिर्फ एक रैली: बिहार में छह चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है लेकिन राहुल गांधी अब तक सिर्फ एक बार प्रचार करने आए हैं. उन्होंने 20 अप्रैल को भागलपुर में एक मात्र चुनावी रैली को संबोधित किया है. जहां से अजीत शर्मा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सभा में राहुल के साथ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद रहे थे.

ये भी पढ़ें:

महिला को हर साल 1 लाख और किसानों के लिए कर्ज माफी का प्लान, राहुल गांधी ने गिनाई 'कांग्रेस की गारंटी' - Congress Guarantee

'400 पार तो दूर BJP को 150 सीट भी आना मुश्किल', भागलपुर की रैली में गरजे राहुल गांधी - Rahul Gandhi Rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.