हुबली : गुजरात के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने दलितों को लेकर भाजपा पर हमला किया. बयानबाजी के दौरान जिग्नेश मेवाणी ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिसे लिखा नहीं जा सकता है.
जानकारी के अनुसार मेवाणी ने 14 अप्रैल को हुबली शहर के नेहरू स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,'बीजेपी ने दिल्ली में संविधान की प्रति जलाई लेकिन पीएम मोदी नहीं बोले. सांसद अनंतकुमार हेगड़े के उस बयान का विरोध हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान बदला जाना चाहिए. बीजेपी का रवैया है कि कुत्ता भौंकता रहे और हम परेशान न हों.'
मेवाणी ने आगे कहा,'दलितों और आदिवासियों की आबादी बढ़ी है लेकिन उन्हें उस हिसाब से सुविधाएं नहीं मिली हैं. दलित और आदिवासी हर मोर्चे पर पीछे हैं. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए कांग्रेस जाति जनगणना की बात कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता उत्तरी कर्नाटक के लोगों को धोखा दे रहे हैं. इससे पहले भी येदियुरप्पा ने चुनाव के दौरान एक पेपर दिखाकर कहा था कि महादायी योजना लागू की गई है लेकिन योजना अब तक क्रियान्वित नहीं हो सकी है. अगर केंद्र में हमारी सरकार आई तो हम महादई परियोजना लागू करेंगे. हम बीजेपी की तरह झूठे नहीं हैं.' मंत्री संतोष लाड ने कहा, 'राज्य में लागू की गई पांच गारंटी इस बात का प्रमाण है कि हमने जैसा कहा था वैसा ही किया है.