चंडीगढ़: कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से भी उम्मीदवार का नाम शामिल है. कांग्रेस ने चंडीगढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को टिकट दिया है. शनिवार को जारी हुई कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में गुजरात, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश समेत 16 उम्मीदवारों के नाम हैं.
बीजेपी के संजय टंडन से मुकाबला
बीजेपी चंडीगढ़ सीट पर अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है. इस बार बीजेपी ने अभिनेत्री किरण खेर का टिकट काटकर चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष संजय टंडन को मैदान में उतारा है. अब चंडीगढ़ में कांग्रेस के मनीष तिवारी और संजय टंडन में मुकाबला होगा. चंडीगढ़ सीट कांग्रेस पिछले दो चुनावों से हार रही है. 2014 और 2019 में यहां से बीजेपी के टिकट पर किरण खेर सांसद बनीं थीं.
मनीष तिवारी पूर्व मंत्री हैं
मनीष तिवारी अभी पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद हैं. मनीष पुराने कांग्रेसी नेता हैं और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले चर्चा थी कि चंडीगढ़ से तीन नामों पर कांग्रेस विचार कर रही है. इनमें पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर लकी का नाम भी शामिल था. शनिवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समित ने आखिरकार मनीष तिवारी के नाम पर मुहर लगाई.
चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस के पवन बंसल 4 बार रहे सांसद
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर पवन बंसल चार बार सांसद बन चुके हैं. पहली बार 1991 में जीते. उसके बाद 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार पवन बंसल चंडीगढ़ सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. हलांकि कांग्रेस आलाकमान ने उनके नाम को आखिरकार दरकिनार कर दिया और सोशल समीकरणों को देखते हुए मनीष तिवारी को तबज्जो दी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के 3 नेताओं में उम्मीदवारी की जंग, इनमें से दो पूर्व मंत्री |
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा बोले- दीपेंद्र नहीं लड़ेंगे तो मैं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, सुनिए- उम्मीदवारों की घोषणा पर क्या कहा |
ये भी पढ़ें- कभी भी आ सकती है हरियाणा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट, CEC की बैठक में नामों पर मंथन |