करनाल : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला लगातार जारी है. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों के साथ करनाल विधानसभा का उपचुनाव भी होना है. ऐसे में बीजेपी कैंडिडेट और हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी का मुकाबला करने के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
त्रिलोचन सिंह ने दाखिल किया पर्चा : हरियाणा में चुनावी माहौल गर्म है. इस बीच करनाल हरियाणा की हॉट सीट बनी हुई है क्योंकि यहां से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री जहां लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं हरियाणा के मौजूदा सीएम यहां से विधानसभा का उपचुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं. वहीं नायब सिंह सैनी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट त्रिलोचन सिंह ने आज करनाल से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. आपको बता दें कि त्रिलोचन सिंह ने इससे पहले कांग्रेस से 2019 में विधानसभा का चुनाव हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ लड़ा था. तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और हरियाणा के सीएम नायब सैनी के सामने त्रिलोचन सिंह को मैदान में उतारा है. त्रिलोचन सिंह एक पंजाबी चेहरा हैं और करनाल में पंजाबी वोटर्स की अच्छी-खासी तादाद को देखते हुए कांग्रेस ने पंजाबी कार्ड खेला है. वहीं बीजेपी नायब सिंह सैनी के जरिए ओबीसी वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही है. साथ ही उसे उम्मीद है कि मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव के लिए करनाल से प्रत्याशी बनाने पर उसे पंजाबी वोटर्स का साथ विधानसभा उपचुनाव में भी मिलेगा.
कांग्रेस के पक्ष में माहौल का दावा : इस दौरान उनके साथ हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे. साथ ही हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान की भी वहां मौजूदगी थी. नामांकन दाखिल करने के बाद त्रिलोचन सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करते हुए करनाल विधानसभा का चुनाव भी जीत रही है. उन्होंने करनाल से कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो पर निशाना साधते हुए बाकी पार्टियों को वोट काटू बतला दिया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिव्यांशु बुद्धिराजा ने करनाल से दाखिल किया नामांकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान रहे मौजूद
ये भी पढ़ें : 10 सीट...40 'स्टार'...BJP ने हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, नाराज नेताओं का भी नाम
ये भी पढ़ें : मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना, किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश