ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने जीता बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव, लखपत बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों से हराया - Badrinath by election result 2024 - BADRINATH BY ELECTION RESULT 2024

Badrinath assembly seat by election result 2024 बदरीनाथ विधानसभा सीट के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास बनाए रखा है. विधानसभा सीट उपचुनाव में कांग्रेस के लखपत बुटोला ने बदरीनाथ सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट के पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को हरा दिया है.

Badrinath assembly seat by election result
बदरीनाथ विधानसभा सीट रिजल्ट (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 4:49 PM IST

चमोली: उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र भंडारी को 5224 मतों से करारी शिकस्त दी है. बीजेपी के लिए बदरीनाथ सीट हारना सदमे जैसा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ये गृह सीट है.

विजयी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को कुल 28161 वोट हासिल हुए. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी 22937 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर निर्दलीय नवल किशोर खली रहे जिन्हें केवल 1813 मत प्राप्त हुए. चौथा स्थान नोटा का रहा, जिसमें 823 वोट दर्ज हुए. वहीं, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी 494 मतों के साथ पांचवे स्थान पर रहे. बता दें कि, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कुल 54228 मतदाताओं ने वोटिंग की थी, जिसमें से ईवीएम से 53381 और पोस्टल बैलेट के जरिए 847 मत पड़े थे. कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला को 51.93 फीसदी, बीजेपी प्रत्याशी को 42.3 फीसदी, निर्दलीय प्रत्याशी को 3.34 फीसदी और नोटा को 1.52 फीसदी मतदान मिले हैं.

जीती हुई सीट भंडारी ने हारी: 2022 के विधानसभा चुनाव में ये सीट तब कांग्रेस में रहे राजेंद्र भंडारी ने जीती थी. 2024 को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजेंद्र भंडारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे और उन्होंने कांग्रेस के साथ ही विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने राजेंद्र भंडारी को अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन राजेंद्र भंडारी बीजेपी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और चुनाव हार गए हैं.

कांग्रेस के लखपत बुटोला पहले चरण से रहे आगे: बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना से ही कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला आगे चल रहे थे. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे थे. पहले चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1921 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट मिले थे. सैस पार्टी के हिम्मत सिंह को पहले राउंड में 38 वोट मिले थे जबकि नोटा को 59 वोट पड़े थे. पहले राउंड में 3,854 वोटों की गिनती हुई थी.

चरणवार ऐसा रहा परिणाम: बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की दूसरे चरण की मतगणना पूरी हुई तो बुटोला की बढ़त 665 हो गई थी. दूसरेzचरण में लखपत बुटोला को 2194 वोट मिले थे. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को दूसरे चरण में 1724 वोट मिले. नोटा को दूसरे चरण में 54 वोट पड़े. कांग्रेस ने तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने पर बढ़त 1800 से ज्यादा वोटों तक पहुंचा दी थी. तीसरे चरण में लखपत बुटोला को 1358 वोट मिले. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1060 वोट मिले थे. तीसरे चरण में नोटा को 27 वोट मिले हैं.

बदरीनाथ विधानसभा सीट पर चौथे चरण की मतगणना संपन्न होने पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला की बढ़त 1161 मतों की हो गई थी. चौथे चरण में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1750 वोट मिले. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1552 मत प्राप्त हुए. नोटा को चौथे चरण में 70 वोट पड़े. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला की बढ़त जारी है. 5वें राउंड की मतगणना पूरी होने पर लखपत बुटोला की कुल बढ़त 1677 हो गई थी. 5वें चरण में लखपत बुटोला को 1582 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1066 वोट मिले. नोटा को पांचवें चरण में 80 वोट मिले .

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की 6वें चरण की मतगणना जब पूरी हुई तो कांग्रेस के लखपत बुटोला ने अपनी बढ़त 1935 कर दी थी. बुटोला को 6वें चरण में 2281 वोट मिले थे. उनके मुकाबले बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 2023 वोट मिले. 6वें चरण में नोटा ने 290 वोट पाए. 7वें चरण की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 2507 वोटों की बढ़त बना ली थी. बुटोला को 7वें चरण में 2317, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1745 वोट मिले. नोटा को 7वें चरण में 76 वोट मिले. बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 8वें चरण के मतगणना के परिणाम सामने आ तो कांग्रेस के लखपत बुटोला 3396 मतों से आगे चल रहे थे. लखपत बुटोला को 8वें चरण में 2537 वोट मिले. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1648 वोट मिले. नोटा को 58 लोगों ने वोट दिया. आखिरकार कांग्रेस के लखपत बुटोला ने सारे चरणों में लीड लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी को बुरी तरह हरा दिया.

बदरीनाथ सीट पर एक नजर-

  1. साल 2002 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनुसूया प्रसाद मैखुरी चुनाव जीते थे. भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह फोनिया चुनाव हारे थे.
  2. साल 2007 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह फोनिया चुनाव जीते थे. कांग्रेस प्रत्याशी अनुसूया प्रसाद मैखुरी चुनाव हारे थे.
  3. साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव जीते थे. भाजपा प्रत्याशी प्रेम बल्लभ भट्ट चुनाव हारे थे.
  4. साल 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट चुनाव जीते थे. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव हारे थे.
  5. साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव जीते थे. भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट चुनाव हारे थे.
  6. साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस कारण बदरीनाथ सीट खाली हो गई थी.
  7. जुलाई 2024 में हुए उपचुनाव में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र सिंह भंडारी को कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 5224 वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें:-

चमोली: उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र भंडारी को 5224 मतों से करारी शिकस्त दी है. बीजेपी के लिए बदरीनाथ सीट हारना सदमे जैसा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ये गृह सीट है.

विजयी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को कुल 28161 वोट हासिल हुए. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी 22937 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर निर्दलीय नवल किशोर खली रहे जिन्हें केवल 1813 मत प्राप्त हुए. चौथा स्थान नोटा का रहा, जिसमें 823 वोट दर्ज हुए. वहीं, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी 494 मतों के साथ पांचवे स्थान पर रहे. बता दें कि, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कुल 54228 मतदाताओं ने वोटिंग की थी, जिसमें से ईवीएम से 53381 और पोस्टल बैलेट के जरिए 847 मत पड़े थे. कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला को 51.93 फीसदी, बीजेपी प्रत्याशी को 42.3 फीसदी, निर्दलीय प्रत्याशी को 3.34 फीसदी और नोटा को 1.52 फीसदी मतदान मिले हैं.

जीती हुई सीट भंडारी ने हारी: 2022 के विधानसभा चुनाव में ये सीट तब कांग्रेस में रहे राजेंद्र भंडारी ने जीती थी. 2024 को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजेंद्र भंडारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे और उन्होंने कांग्रेस के साथ ही विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने राजेंद्र भंडारी को अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन राजेंद्र भंडारी बीजेपी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और चुनाव हार गए हैं.

कांग्रेस के लखपत बुटोला पहले चरण से रहे आगे: बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना से ही कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला आगे चल रहे थे. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे थे. पहले चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1921 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट मिले थे. सैस पार्टी के हिम्मत सिंह को पहले राउंड में 38 वोट मिले थे जबकि नोटा को 59 वोट पड़े थे. पहले राउंड में 3,854 वोटों की गिनती हुई थी.

चरणवार ऐसा रहा परिणाम: बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की दूसरे चरण की मतगणना पूरी हुई तो बुटोला की बढ़त 665 हो गई थी. दूसरेzचरण में लखपत बुटोला को 2194 वोट मिले थे. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को दूसरे चरण में 1724 वोट मिले. नोटा को दूसरे चरण में 54 वोट पड़े. कांग्रेस ने तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने पर बढ़त 1800 से ज्यादा वोटों तक पहुंचा दी थी. तीसरे चरण में लखपत बुटोला को 1358 वोट मिले. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1060 वोट मिले थे. तीसरे चरण में नोटा को 27 वोट मिले हैं.

बदरीनाथ विधानसभा सीट पर चौथे चरण की मतगणना संपन्न होने पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला की बढ़त 1161 मतों की हो गई थी. चौथे चरण में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1750 वोट मिले. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1552 मत प्राप्त हुए. नोटा को चौथे चरण में 70 वोट पड़े. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला की बढ़त जारी है. 5वें राउंड की मतगणना पूरी होने पर लखपत बुटोला की कुल बढ़त 1677 हो गई थी. 5वें चरण में लखपत बुटोला को 1582 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1066 वोट मिले. नोटा को पांचवें चरण में 80 वोट मिले .

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की 6वें चरण की मतगणना जब पूरी हुई तो कांग्रेस के लखपत बुटोला ने अपनी बढ़त 1935 कर दी थी. बुटोला को 6वें चरण में 2281 वोट मिले थे. उनके मुकाबले बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 2023 वोट मिले. 6वें चरण में नोटा ने 290 वोट पाए. 7वें चरण की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 2507 वोटों की बढ़त बना ली थी. बुटोला को 7वें चरण में 2317, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1745 वोट मिले. नोटा को 7वें चरण में 76 वोट मिले. बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 8वें चरण के मतगणना के परिणाम सामने आ तो कांग्रेस के लखपत बुटोला 3396 मतों से आगे चल रहे थे. लखपत बुटोला को 8वें चरण में 2537 वोट मिले. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1648 वोट मिले. नोटा को 58 लोगों ने वोट दिया. आखिरकार कांग्रेस के लखपत बुटोला ने सारे चरणों में लीड लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी को बुरी तरह हरा दिया.

बदरीनाथ सीट पर एक नजर-

  1. साल 2002 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनुसूया प्रसाद मैखुरी चुनाव जीते थे. भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह फोनिया चुनाव हारे थे.
  2. साल 2007 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह फोनिया चुनाव जीते थे. कांग्रेस प्रत्याशी अनुसूया प्रसाद मैखुरी चुनाव हारे थे.
  3. साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव जीते थे. भाजपा प्रत्याशी प्रेम बल्लभ भट्ट चुनाव हारे थे.
  4. साल 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट चुनाव जीते थे. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव हारे थे.
  5. साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव जीते थे. भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट चुनाव हारे थे.
  6. साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस कारण बदरीनाथ सीट खाली हो गई थी.
  7. जुलाई 2024 में हुए उपचुनाव में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र सिंह भंडारी को कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 5224 वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें:-

Last Updated : Jul 13, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.