गुरुग्राम : हरियाणा के करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को आज अदालत से बड़ी राहत मिली है. दिव्यांशु बुद्धिराजा आज गुरुग्राम की कोर्ट में पेश हुए जिसके बाद उन्हें 50 हजार के मुचलके पर अदालत ने जमानत दे दी.
प्रदर्शन औैर टायर फूंकने के मामले में मिली जमानत : आपको बता दें कि जब राहुल गांधी पर ईडी ने केस दर्ज किया था तो यूथ कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन किया था. उस दौरान गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाने में दिव्यांशु बुद्धि राजा समेत 5 यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर खेड़कीदौला टोल पर प्रदर्शन करने और टायर जलाने पर मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले बिना मंजूरी के पंचकूला के कई चौक-चौराहों पर साइन बोर्ड और फ्लेक्स लगाने के पुराने केस में पंचकूला कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा करार दे दिया था जिसके बाद उन्होंने पंचकूला की कोर्ट में सरेंडर किया था. वहां से उन्हें जमानत मिल चुकी है.
"इतना ना डराओ कि डर खत्म हो जाए" : गुरुग्राम के कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि सरकार ने उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं. ऐसा ही एक मुकदमा गुरुग्राम में दर्ज था. उन्होंने कहा कि वे कानूनी प्रकिया के तहत गुरुग्राम कोर्ट पहुंचे थे. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद मुख्यमंत्री होते हुए उन पर 5 मुकदमे दर्ज करवाए. उन्होंने मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी शख्स को इतना ना डराया जाए, इतना ना दबाया जाए कि उसके अंदर से डर ही खत्म हो जाए. उन्होंने कहा कि सरकार घबराई हुई है. लेकिन वे ना तो घबराएंगे, ना झुकने वाले हैं और ना रुकने वाले हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिव्यांशु बुद्धिराजा ने करनाल से दाखिल किया नामांकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान रहे मौजूद
ये भी पढ़ें : कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा, करनाल सीट से क्या बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल को दे पाएंगे मात?