ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे AAP कार्यकर्ता, पार्टी दफ्तर से लेकर बीजेपी ऑफिस तक उमड़ा हुजूम - AAP CONGRESS PROTEST AGAINST BJP - AAP CONGRESS PROTEST AGAINST BJP

Protest Against Kejriwal Arrest in Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों मिलकर देशव्यापी प्रदर्शन करेंगी. दोनों पार्टियों ने सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय को घेरने का ऐलान किया है.

Protest Against Kejriwal Arrest in Delhi
Protest Against Kejriwal Arrest in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर AAP नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. आतिशी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार पार्टी दफ्तर पर ED की कार्रवाई का विरोध कर रहीं थी.

पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शनः आम आदमी पार्टी के नेता और गठबंधन की ओर से पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जगह-जगह पुलिस की तरफ से बैरिकेटिंग कर दी गई है जिससे लोग पहुंच ना सके और मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में अब करोड़ों केजरीवाल बनकर खड़े हो चुके हैं जो मोदी से सवाल पूछेंगे कि देश में ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है. चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं करवा पा रहा है. विपक्ष को जेल में डालने का काम किया जा रहा है.

मंत्री आतिशी को डिटेन किया गया

'लोकतंत्र की हत्या' वाली पोशाक में प्रदर्शनकारीः दिल्ली के शाहदरा से प्रदर्शन में पहुंचे लाडी शर्मा सफेद पोशाक पहनकर आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे हैं. उनकी सफेद पोशाक पर लोकतंत्र की हत्या लिखा है और खून के चीते और सीने पर घोपा गया चाकू प्रदर्शित किया है.

ITI चौराहे पर AAP समर्थकों को हिरासत में लिया गयाः दिल्ली में ITI चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस बसों में भरकर यहां से ले गई. भारी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते नजर आए. इन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे AAP कार्यकर्ता

AAP ने अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है. दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है. वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से लेकर केरल तक जनता का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का भी फैसला किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस का भी समर्थन आम आदमी पार्टी को मिला है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में कई नेता मौके पर पहुंचे थे.

मंत्री आतिशी को डिटेन किया गया

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रात में AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय, डॉ. संदीप पाठक और आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस भी की. आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है कि शुक्रवार को सुबह भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. होगा जो धीरे-धीरे पूरे देश में फैल जाएगा.

AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी नागरिकों के साथ मिलकर पूरे देश में सड़कों पर उतरेगी. मैं नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वो बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर श्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति को अपना समर्थन दें.

ये भी पढ़ें-करप्शन के खिलाफ बिगुल बजाकर बने नायक, दिल्ली ने राजा बनाकर सत्ता सौंपी, फिर सलाखों के पीछे कैसे पहुंच गए केजरीवाल?

गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायरः आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि आज हम सभी ने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास देखा. दो साल से जांच चल रही है, लेकिन इन दो सालों की जांच में न तो सीबीआई और न ही ईडी को एक भी पैसा बरामद हुआ. जैसे ही लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि अगर कोई एक नेता है जो उन्हें चुनौती दे सकता है, तो अरविंद केजरीवाल हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सड़क से लेकर अदालत तक जाएगी. हमने अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि इस देश का सुप्रीम कोर्ट इस देश के लोकतंत्र की रक्षा करेगा. सुप्रीम कोर्ट देखेगा कि कैसे केंद्र सरकार इस देश की एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या कर रही है. आतिशी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने उनका समर्थन किया है. वह भी प्रदर्शन में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों ने साधा निशाना, राहुल बोले- तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है - Kejriwal In Delhi Liquor Scam

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर AAP नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. आतिशी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार पार्टी दफ्तर पर ED की कार्रवाई का विरोध कर रहीं थी.

पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शनः आम आदमी पार्टी के नेता और गठबंधन की ओर से पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जगह-जगह पुलिस की तरफ से बैरिकेटिंग कर दी गई है जिससे लोग पहुंच ना सके और मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में अब करोड़ों केजरीवाल बनकर खड़े हो चुके हैं जो मोदी से सवाल पूछेंगे कि देश में ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है. चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं करवा पा रहा है. विपक्ष को जेल में डालने का काम किया जा रहा है.

मंत्री आतिशी को डिटेन किया गया

'लोकतंत्र की हत्या' वाली पोशाक में प्रदर्शनकारीः दिल्ली के शाहदरा से प्रदर्शन में पहुंचे लाडी शर्मा सफेद पोशाक पहनकर आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे हैं. उनकी सफेद पोशाक पर लोकतंत्र की हत्या लिखा है और खून के चीते और सीने पर घोपा गया चाकू प्रदर्शित किया है.

ITI चौराहे पर AAP समर्थकों को हिरासत में लिया गयाः दिल्ली में ITI चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस बसों में भरकर यहां से ले गई. भारी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते नजर आए. इन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे AAP कार्यकर्ता

AAP ने अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है. दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है. वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से लेकर केरल तक जनता का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का भी फैसला किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस का भी समर्थन आम आदमी पार्टी को मिला है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में कई नेता मौके पर पहुंचे थे.

मंत्री आतिशी को डिटेन किया गया

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रात में AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय, डॉ. संदीप पाठक और आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस भी की. आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है कि शुक्रवार को सुबह भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. होगा जो धीरे-धीरे पूरे देश में फैल जाएगा.

AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी नागरिकों के साथ मिलकर पूरे देश में सड़कों पर उतरेगी. मैं नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वो बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर श्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति को अपना समर्थन दें.

ये भी पढ़ें-करप्शन के खिलाफ बिगुल बजाकर बने नायक, दिल्ली ने राजा बनाकर सत्ता सौंपी, फिर सलाखों के पीछे कैसे पहुंच गए केजरीवाल?

गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायरः आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि आज हम सभी ने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास देखा. दो साल से जांच चल रही है, लेकिन इन दो सालों की जांच में न तो सीबीआई और न ही ईडी को एक भी पैसा बरामद हुआ. जैसे ही लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि अगर कोई एक नेता है जो उन्हें चुनौती दे सकता है, तो अरविंद केजरीवाल हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सड़क से लेकर अदालत तक जाएगी. हमने अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि इस देश का सुप्रीम कोर्ट इस देश के लोकतंत्र की रक्षा करेगा. सुप्रीम कोर्ट देखेगा कि कैसे केंद्र सरकार इस देश की एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या कर रही है. आतिशी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने उनका समर्थन किया है. वह भी प्रदर्शन में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों ने साधा निशाना, राहुल बोले- तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है - Kejriwal In Delhi Liquor Scam

Last Updated : Mar 22, 2024, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.