राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार के सौ दिन पूरे हुए हैं. इन सौ दिनों में मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम हुआ है.चाहे वो दो साल का बोनस हो, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी हो. हमने महतारी वंदन के तहत महिलाओं को 1 हजार की राशि देने का काम किया और युवाओं के हित में पीएससी घोटाला की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया.इन मामलों में जो भी दोषी होंगे वो बचेंगे नहीं,बल्कि सलाखों के पीछे होंगे.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान : इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी तंज कसा.सीएम साय ने कहा कि जस करनी तस भरनी,जिसने जैसा काम किया है,उसे वैसा परिणाम मिलेगा.साथ ही साथ सीएम ने साहू समाज को लेकर की गई बीजेपी नेता की टिप्पणी पर कहा कि ऐसा नहीं है कि पूरा साहू समाज किसी की बात से नाराज हुआ है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया हिस्सा : आपको बता दें कि सीएण विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की.जिसमें उनके साथ विधायक राजेश मूणत, विधायक अनुज शर्मा, लोकसभा सांसद प्रत्याशी संतोष पाण्डेय समेत राजनांदगांव के कार्यकर्ता मौजूद थे.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ है. भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाने वाले सुरेंद्र दाऊ और अरुण सिसोदिया एक साथ आ गए हैं.दोनों अब एक साथ मिलकर भूपेश बघेल पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.
कांग्रेस के अंदर मचा घमासान : आपको बता दें कि इधर राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल को लेकर कार्यकर्ता नाराज दिख रहे हैं.पिछले दिनों जब पूर्व सीएम कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने राजनांदगांव आए तो उन्हें कांग्रेस के पदाधिकारी सुरेंद्र दाऊ ने खरी-खरी सुनाई.सुरेंद्र दाऊ ने आरोप लगाए कि कांग्रेस शासन में सबसे ज्यादा प्रताड़ित कांग्रेस के ही कार्यकर्ता थे.जिन्हें सीएम से मिलने नहीं दिया जाता था.अब इन्हीं कार्यकर्ताओं के पास वापस आकर वोट मांगा जा रहा है.यही नहीं 2018 और 2023 विधानसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी को उतारकर बीजेपी को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाने का काम भूपेश बघेल ने किया है. सुरेंद्र दाऊ ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग भी की थी.लेकिन सचिन पायलट ने हाल ही में किसी भी प्रत्याशी की टिकट काटने से इनकार कर दिया है.
अरुण सिसोदिया अपने आरोपों पर कायम: वहीं दूसरी तरफ पार्टी के दिग्गज नेता अरुण सिसोदिया ने भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी विनोद वर्मा के खिलाफ लेटर बम फोड़ा है.अरुण सिसोदिया ने दावा किया है कि विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी को कांग्रेस पार्टी फंड से 5 करोड़ 89 लाख की राशि का भुगतान किया गया.जिसकी जानकारी कोषाध्यक्ष को नहीं दी गई. सिसोदिया ने इस मामले में दीपक बैज को पत्र भी लिखा है.जिसमें सारे मामले की जानकारी दी है. अरुण सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिसोदिया का आरोप है कि अग्नवाल ने अपने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड 89 लाख दिए. जबकि नियमत: पार्टी फंड खर्च करने की जानकारी गवाहों की मौजूदगी में कोषाध्यक्ष को बताकर की जाती है.