ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ी, शनिवार और रविवार को भी केंद्र नहीं रहेंगे बंद - 4 फरवरी तक धान खरीदी

Paddy Purchase Date Extended छत्तीसगढ़ में किसानों की धान खरीदी की डेट आगे बढ़ाने की मांग पर सीएम ने बड़ा फैसला लिया और धान खरीदी की तारीख फरवरी तक बढ़ा दी. Chhattisgarh Paddy Purchase

Paddy purchase date extended
धान खरीदी की तारीख बढ़ी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 6:57 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अब 4 फरवरी तक होगी. पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी.

क्यों बढ़ाई गई धान खरीदी: 1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. लेकिन प्रदेश में चुनाव कार्यों और उसके बाद सरकार बदलने के दौरान प्रदेश के कई किसान अपना धान नहीं बेच पाए थे. किसानों के साथ ही प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस ने भी धान खरीदी की डेट आगे बढ़ाने की मांग की थी. कांग्रेस ने दावा किया कि प्रदेश के 5 लाख किसान धान नहीं बेच पाए है. अब साय सरकार ने फैसला लेते हुए धान खरीदी 4 दिन आगे बढ़ा दी है. 4 फरवरी तक किसान धान खरीदी केंद्रों में बेच सकेंगे.

शनिवार और रविवार को भी धान खरीदी: धान खरीदी के लिए निर्धारित अवधि में हर शनिवार को उपार्जन केन्द्रों में लेखा मिलान और रविवार को छुट्टी के कारण खरीदी बंद रहती थी. लेकिन इस बार 3 फरवरी शनिवार और 4 फरवरी रविवार को खरीदी केंद्र खुले रहेंगे. जहां किसान अपना धान बेच सकेंगे. धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर पर राज्य के किसान प्रतिनिधियों और किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री साय के इस फैसले का स्वागत किया है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी: चालू खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी तक 138.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में किसानों को 28 हजार 708 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे बिचौलिए, 63 लाख का अवैध धान जब्त
कांकेर में 14 हजार किसानों का नहीं बिका धान, पढ़िए डिटेल स्टोरी
"छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के कारण बैंक में बहुत सारा कैश इसलिए बनाई लूट की प्लानिंग "

रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अब 4 फरवरी तक होगी. पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी.

क्यों बढ़ाई गई धान खरीदी: 1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. लेकिन प्रदेश में चुनाव कार्यों और उसके बाद सरकार बदलने के दौरान प्रदेश के कई किसान अपना धान नहीं बेच पाए थे. किसानों के साथ ही प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस ने भी धान खरीदी की डेट आगे बढ़ाने की मांग की थी. कांग्रेस ने दावा किया कि प्रदेश के 5 लाख किसान धान नहीं बेच पाए है. अब साय सरकार ने फैसला लेते हुए धान खरीदी 4 दिन आगे बढ़ा दी है. 4 फरवरी तक किसान धान खरीदी केंद्रों में बेच सकेंगे.

शनिवार और रविवार को भी धान खरीदी: धान खरीदी के लिए निर्धारित अवधि में हर शनिवार को उपार्जन केन्द्रों में लेखा मिलान और रविवार को छुट्टी के कारण खरीदी बंद रहती थी. लेकिन इस बार 3 फरवरी शनिवार और 4 फरवरी रविवार को खरीदी केंद्र खुले रहेंगे. जहां किसान अपना धान बेच सकेंगे. धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर पर राज्य के किसान प्रतिनिधियों और किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री साय के इस फैसले का स्वागत किया है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी: चालू खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी तक 138.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में किसानों को 28 हजार 708 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे बिचौलिए, 63 लाख का अवैध धान जब्त
कांकेर में 14 हजार किसानों का नहीं बिका धान, पढ़िए डिटेल स्टोरी
"छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के कारण बैंक में बहुत सारा कैश इसलिए बनाई लूट की प्लानिंग "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.