पटनाः नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री बन गए हैं. महागठबंधन से अलग होने के बाद रविवार की शाम ही शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान नीतीश कुमार के अलावे दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ 8 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. समारोह के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार मीडिया के सामने आए.
इसलिए इंडिया एलाइंस को छोड़ाः सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि महागठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा था. इसलिए उन्होंने बिहार के हित में अलग होने का निर्णय लिया. उन्होंने इस दौरान इंडिया एलाइंस को लेकर भी बड़ी बात कही. सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि वे एनडीए से अलग होकर विपक्ष को एक करने में जुटे थे, लेकिन वे लोग कुछ नहीं कर रहे थे. सब इधर-उधर करता था. इसलिए उन्होंने इंडिया एलाइंस को छोड़ दिया.
तेजस्वी के बयान को किया इग्नोरः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हित में हमलोग महागठबंधन से अलग हो गए. पहले जहां थे, अब वहीं आ गए हैं. अब कहीं नहीं जाना है. उन्होंने कहा कि अब हमारे साथ दो डिप्टी सीएम हैं. सबलोग मिलकर काम करेंगे. सीएम ने कहा कि बाकी मंत्रियों का भी बहुत जल्द लिस्ट जारी किया जाएगा. मीडिया ने पूछा कि तेजस्वी यादव ने 2024 में जदयू के खत्म होने की बात कही है तो इसपर सीएम ने कोई जबाव नहीं दिया.
"अब हमेशा हमलोग (NDA-JDU) साथ रहेंगे. हमारे अलावे दो डिप्टी सीएम सहित 8 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ है. बाकी का बहुत जल्द ही कर दिया जाएगा. बिहार के हित में और पूरे क्षेत्र में काम करने के लिए हमने ऐसा फैसला लिया. इसी को हमें आगे बढ़ाना है. NDA से अलग होकर हमने विपक्ष को एकजुट किया, लेकिन वे लोग कुछ नहीं कर रहे थे. सब इधर-उधर करता था. अब उनको हमसे मुक्ति मिल गई. हम इधर आ गए हैं. अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं है अब यहीं रहेंगे." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
एक ही दिन में शपथ ग्रहणः नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह 11 बजे सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एनडीए के साथ मिलकर राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा. 9वीं सीएम पद की शपथ ली. भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया. बता दें कि सरकार गिरने को लेकर बहुत पहले कयास लगाए जा रहे थे. अंत में नीतीश कुमार खुद मुहर लगा दिए.
यह भी पढ़ेंः
सुबह इस्तीफा शाम को शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बने बिहार के CM, 8 मंत्रियों ने ली शपथ
जय श्रीराम से गूंज उठा बिहार का राजभवन, सम्राट चौधरी लेते रहे शपथ लोग लगाते रहे नारे
PM मोदी ने CM नीतीश को दी बधाई, बोले- 'राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी यह सरकार'
जानें कौन हैं नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले 8 मंत्री, कैसा रहा है राजनीतिक सफर