ETV Bharat / bharat

बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, सुनील कुमार बने शिक्षा मंत्री, मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग

Bihar Ministers Portfolios: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. सुनील कुमार को राज्य का नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है. वहीं विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 2:10 PM IST

Bihar ministers portfolios
Bihar ministers portfolios

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त और वाणिज्य कर विभाग का जिम्मा दिया गया है. वहीं विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण, खान एवं भू-तत्व और कला संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है.

मंत्रियों के बीच विभागों का आवंटन: बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा के साथ-साथ योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. प्रेम कुमार को सहकारिता के साथ-साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री का जिम्मा दिया गया है. श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग मिला है. संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रोद्योगिकी और लघु जल संसाधन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी दी गई है.

Bihar ministers portfolios
Bihar ministers portfolios

मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग मिला: सुमित कुमार सिंह को विज्ञान प्रोद्यौगिकी, रेणु देवी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मिला है. वहीं मंगल पांडे को स्वास्थ्य और कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. नीरज कुमार बबलू को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग, लेसी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग मिला है. जनक राम को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का जिम्मा मिला है. हरि साहनी को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है.

दिलीप जायसवाल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग: नीतीश मिश्र को उद्योग एवं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिली है. नितिन नवीन को इस बार नगर विकास और शहरी आवास के साथ-साथ विधि विभाग का भी जिम्मा दिया गया है. वहीं दिलीप कुमार जायसवाल को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाया गया है. महेश्वर हजारी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जिम्मा दिया गया है, जबकि शीला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है.

सुरेंद्र मेहता बने खेल मंत्री: वहीं कृष्णनंदन पासवान को गन्ना उद्योग विभाग का जिम्मा मिला है. जयंत राज को भवन निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जमा खान को एक बार फिर अल्पसंख्यक कल्याण और रत्नेश सदा को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. केदार प्रसाद गुप्ता को पंचायती राज विभाग का जिम्मा दिया गया है. सुरेंद्र मेहता को खेल विभाग और संतोष कुमार सिंह को श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

नीतीश मंत्रिमंडल में 21 नए मंत्री शामिल: शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी से 12 और जनता दल यूनाइटेड से 9 नए मंत्री बनाए गए. इससे पहले 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब सीएम पद की शपथ ली थी, तब उनके साथ बीजेपी से 3, जेडीयू से 3, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इस प्रकार अब सीएम समेत मंत्रियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.

ये भी पढ़ें: माइनस 32, सिर्फ 68 पर फोकस! नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में दिखा BJP के भविष्य की राजनीति का संदेश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त और वाणिज्य कर विभाग का जिम्मा दिया गया है. वहीं विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण, खान एवं भू-तत्व और कला संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है.

मंत्रियों के बीच विभागों का आवंटन: बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा के साथ-साथ योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. प्रेम कुमार को सहकारिता के साथ-साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री का जिम्मा दिया गया है. श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग मिला है. संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रोद्योगिकी और लघु जल संसाधन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी दी गई है.

Bihar ministers portfolios
Bihar ministers portfolios

मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग मिला: सुमित कुमार सिंह को विज्ञान प्रोद्यौगिकी, रेणु देवी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मिला है. वहीं मंगल पांडे को स्वास्थ्य और कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. नीरज कुमार बबलू को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग, लेसी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग मिला है. जनक राम को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का जिम्मा मिला है. हरि साहनी को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है.

दिलीप जायसवाल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग: नीतीश मिश्र को उद्योग एवं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिली है. नितिन नवीन को इस बार नगर विकास और शहरी आवास के साथ-साथ विधि विभाग का भी जिम्मा दिया गया है. वहीं दिलीप कुमार जायसवाल को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाया गया है. महेश्वर हजारी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जिम्मा दिया गया है, जबकि शीला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है.

सुरेंद्र मेहता बने खेल मंत्री: वहीं कृष्णनंदन पासवान को गन्ना उद्योग विभाग का जिम्मा मिला है. जयंत राज को भवन निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जमा खान को एक बार फिर अल्पसंख्यक कल्याण और रत्नेश सदा को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. केदार प्रसाद गुप्ता को पंचायती राज विभाग का जिम्मा दिया गया है. सुरेंद्र मेहता को खेल विभाग और संतोष कुमार सिंह को श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

नीतीश मंत्रिमंडल में 21 नए मंत्री शामिल: शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी से 12 और जनता दल यूनाइटेड से 9 नए मंत्री बनाए गए. इससे पहले 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब सीएम पद की शपथ ली थी, तब उनके साथ बीजेपी से 3, जेडीयू से 3, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इस प्रकार अब सीएम समेत मंत्रियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.

ये भी पढ़ें: माइनस 32, सिर्फ 68 पर फोकस! नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में दिखा BJP के भविष्य की राजनीति का संदेश

Last Updated : Mar 16, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.