करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. करनाल में इस दौरान एक अलग तस्वीर उस समय देखने को मिली जब प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पोलिंग बूथ के पास लगे पार्टी के काउंटर पर खुद कार्यकर्ता की तरह बैठे. नायब सैनी ने इस दौरान मतदाताओं की पर्ची काटी.
लोकसभा चुनाव के साथ ही करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हुआ. करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने शहर में कई बूथों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बस्तों पर बैठकर मतदाताओं की खुद पर्चियां बनाई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बना हुआ है और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर डटे हुए हैं. मुख्यमंत्री शनिवार को अपना वोट डालने के बाद करनाल पहुंचे और गांव काछवा, पूंडरक, कलामपुरा, डबरी, जरीफाबाद, रतनगढ़, शिव कॉलोनी, प्रेम नगर, रामनगर, गुरूनानकपुरा में पहुंचकर बूथों का दौरा किया.
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि वो भी कार्यकर्ताओं में से एक हैं और मतदाताओं की पर्चियां बनाकर बतौर कार्यकर्ता अपनी डयूटी निभाई है. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को भाग लेना चाहिए और अपने घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना चाहिए. गर्मी को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ठंडे पानी की छबीलें भी लगाईं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दावा किया कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. करनाल विधानसभा उप चुनाव में भी कमल खिलेगा.