कुल्टी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने शनिवार को यहां अपनी सार्वजनिक बैठक से भारत रत्न विवाद को फिर से हवा दे दी. उन्होंने दावा किया कि आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भारत रत्न मिलना चाहिए था. साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम भी बताया. उन्होंने टिप्पणी की कि भारतीय सिनेमा के दिग्गज बच्चन को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
ममता ने कहा, 'यहां के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा हैं. जिनका पूरे देश में नाम है और जिनका सभी सम्मान करते हैं. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए था. वह (सिन्हा) और अमिताभ बच्चन... मैं अब भी इसे जोर से कहती हूं. इस सरकार ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया. लेकिन मैं उन्हें सम्मान के साथ बंगाल ले आई.'
शत्रुघ्न सिन्हा का राजनीतिक सफर : गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी के लिए राजनीतिक मैदान में कदम रखा था और वह 1996 से 2008 तक राज्यसभा में सांसद रहे थे. उस वक्त वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री भी थे. 2009 में उन्होंने पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और बिहार के पटना साहिब से निचले सदन में सांसद बने. 2014 में भी उन्होंने जीत हासिल की. हालांकि, बीजेपी ने उन्हें 2019 में मैदान में नहीं उतारा. इसके बाद से उन्होंने धीरे-धीरे बीजेपी से दूरी बना ली. बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए और आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव जीतकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद बन गए. 2024 में तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है.
अमिताभ बच्चन के लिए भी उठा चुकी हैं मांग : ममता पहले ही अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग उठा चुकी हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने 2022 में कोलकाता फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के दौरान इस विषय को उठाया था.
ममता ने कहा था 'मैं मांग उठा रही हूं, अमिताभ जी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन हम बंगाल से आवाज उठाएंगे, अमिताभ जी के लिए भारत रत्न. मुझे लगता है, उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए. पूरे देश में ऐसा कोई आइकन नहीं है. वह लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह एक इंसान के तौर पर भी महान हैं. मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं, उन्होंने हमें इतना समय दिया.'
तब से लगभग डेढ़ साल बीत चुका है. इस साल की शुरुआत में केंद्र की मोदी सरकार ने पांच लोगों कर्पूरी ठाकुर, दो पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह और नरसिम्हा राव और एस स्वामीनाथन (तीनों मरणोपरांत) को भारत रत्न देने की घोषणा की. पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.
इसके अलावा जब केंद्र ने पांच लोगों को यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की तो आरोप लगे कि बीजेपी सरकार भारत रत्न को लेकर राजनीति कर रही है. शनिवार को ममता बनर्जी ने फिर यही शिकायत उठाई.