जयपुर. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी कैबिनेट रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे. दो विशेष विमानों से उनकी पूरी टीम अयोध्या पहुंची. अयोध्या पहुंचने पर सीएम भजनलाल और उनकी पूरी कैबिनेट का जोरदार स्वागत किया गया. सीएम भजनलाल शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कैबिनेट के 23 मंत्री, दर्जा प्राप्त मंत्री, 57 विधायक, चार निर्दलीय विधायक, आठ सांसद और 21 सरकारी अफसर आज दोपहर श्री रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी इस दौरान साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री अयोध्या में अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर, शाखा अयोध्या धाम, दशरथ कुंड की ओर से आयोजित सरस्वती देवी शिव किशन दम्मानी भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह में सम्मिलित हो रहे हैं.
ये रहेगा कार्यक्रम : दरअसल राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित 23 दर्जा प्राप्त मंत्री, 57 विधायक, चार निर्दलीय विधायक, आठ सांसद और 21 अफसर श्री राम लला के दर्शन करने दो विशेष विमानों से अयोध्या पहुंचे. आज सुबह 7:00 जयपुर से विशेष विमान से पूरी कैबिनेट रवाना हुई थी. सीएम भजनलाल का दशरथ कुंड के पास (धर्मशाला ) में भूमि पूजन कार्यक्रम है . इसके बाद. दोपहर 2:10 -3:10 राम लला मंदिर दर्शन करेंगे. राम दर्शन के बाद शाम जयपुर के लिए रवाना होंगे करीब 6 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. इस बीच सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीएम प्रधानमंत्री मोदी की ओर से नेशनल हाईवे के प्रॉजेक्ट्स के तहत राजस्थान में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे. इसके बाद सभी का दोपहर 2:25 से 3:25 बजे तक भगवान श्री राम लला मंदिर का दर्शन करने का कार्यक्रम है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया सहित 32 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल
भजनलाल सरकार की पूरी कैबिनेट के अलावा विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दियाकुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम सहित सरकार के 24 मंत्री भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. सीएम के साथ अयोध्या जाने वालों में 57 बीजेपी विधायक, 4 निर्दलीय विधायक, 8 सांसद, राजस्थान बीजेपी के 16 पदाधिकारी भी हैं. 133 नेताओं के अलावा सीएस सुधांश पन्त,एसीएस शिखर अग्रवाल, डीजीपी यूआर साहू समेत 21 अधिकारी भी रामलला के दर्शन करने वाले जत्थे में शामिल हैं.
क्या दे रहे सियासी संदेश : बता दें हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी पूरी कैबिनेट के साथ राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या गए थे. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकारों का अयोध्या जाना राजनीतिक पंडितों को जनता को दिया जाने वाला हिंदुत्व का संदेश लग रहा है.
सब करने वाले राम हैं : अयोध्या पहुंचे सीएम भजनलाल ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि यहां आकर मन प्रसन्न हो गया. इससे पहले जब भी दर्शन किए थे, तो टेंट में किए थे. अब दिव्य और भव्य मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. जब उनसे सवाल पूछा गया कि राजस्थान में राम मंदिर निर्माण से कितना असर पड़ेगा, इस पर सीएम ने कहा कि सब करने वाले ही राम है, राम की ही महिमा है.
किया गया भूमि पूजन : अयोध्या में भजनलाल कैबिनेट ने दशरथ कुंड के पास माहेश्वरी सेवा सदन धर्मशाला का भूमि पूजन किया. इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिडला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित समाज के लोगों ने सहभागिता की.