चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में पहले जहां उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था, वहीं अब सीबीआई ने भी शिकंजा कस दिया है. अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेश कर सीबीआई ने तीन दिन की रिमांड हासिल कर ली है.
इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है, चाहे जितना जुल्म करना चाहो, अरविंद केजरीवाल झुकेंगे नहीं. ईडी कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी भाजपा के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग है. चूंकि आप शिष्टाचार और राजनीति भूल गये हो, इसलिए आपका नाम भी अत्याचारियों में लिखा जायेगा.
ये तस्वीर तानाशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष की है अरविंद केजरीवाल झुकेगा नही जितना मर्ज़ी अत्याचार कर लो।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 27, 2024
ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ़्तारी BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरपयोग है।
आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले
आप का नाम भी ज़ालिम में लिखा जाएगा। pic.twitter.com/o9fHVSj0mb
मालूम हो कि पिछले दिनों दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से लाकर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां सीबीआई ने केजरीवाल को तीन दिन की रिमांड पर दिया था प्राप्त हुआ. हालांकि, जांच एजेंसी ने पांच दिन की रिमांड की मांग की.
बता दें कि सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई. जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल कम हुआ और उन्हें चाय और नाश्ता दिया गया. उल्लेखनीय है कि 25 जून की रात को सीबीआई ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर एक्साइज पॉलिसी घोटाले का आरोप है.
ये भी पढ़ें
|