ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सीएम मान बोले- दिल्ली सीएम झुकेंगे नहीं - Arvind Kejriwal Arrest By CBI - ARVIND KEJRIWAL ARREST BY CBI

CM Bhagwant Mann Targets BJP: दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने ईडी से गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आया है. उन्होंने केजरीवाल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है.

CM Bhagwant Mann Targets BJP
भगवंत मान और केजरीवाल की फाइल फोटो. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 4:39 PM IST

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में पहले जहां उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था, वहीं अब सीबीआई ने भी शिकंजा कस दिया है. अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेश कर सीबीआई ने तीन दिन की रिमांड हासिल कर ली है.

इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है, चाहे जितना जुल्म करना चाहो, अरविंद केजरीवाल झुकेंगे नहीं. ईडी कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी भाजपा के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग है. चूंकि आप शिष्टाचार और राजनीति भूल गये हो, इसलिए आपका नाम भी अत्याचारियों में लिखा जायेगा.

मालूम हो कि पिछले दिनों दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से लाकर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां सीबीआई ने केजरीवाल को तीन दिन की रिमांड पर दिया था प्राप्त हुआ. हालांकि, जांच एजेंसी ने पांच दिन की रिमांड की मांग की.

बता दें कि सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई. जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल कम हुआ और उन्हें चाय और नाश्ता दिया गया. उल्लेखनीय है कि 25 जून की रात को सीबीआई ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर एक्साइज पॉलिसी घोटाले का आरोप है.

ये भी पढ़ें

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में पहले जहां उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था, वहीं अब सीबीआई ने भी शिकंजा कस दिया है. अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेश कर सीबीआई ने तीन दिन की रिमांड हासिल कर ली है.

इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है, चाहे जितना जुल्म करना चाहो, अरविंद केजरीवाल झुकेंगे नहीं. ईडी कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी भाजपा के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग है. चूंकि आप शिष्टाचार और राजनीति भूल गये हो, इसलिए आपका नाम भी अत्याचारियों में लिखा जायेगा.

मालूम हो कि पिछले दिनों दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से लाकर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां सीबीआई ने केजरीवाल को तीन दिन की रिमांड पर दिया था प्राप्त हुआ. हालांकि, जांच एजेंसी ने पांच दिन की रिमांड की मांग की.

बता दें कि सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई. जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल कम हुआ और उन्हें चाय और नाश्ता दिया गया. उल्लेखनीय है कि 25 जून की रात को सीबीआई ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर एक्साइज पॉलिसी घोटाले का आरोप है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.