बेंगलुरु (कर्नाटक): बेंगलुरु थाने का एक गंभीर मामला सामने आया हैे जिसमें महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर के प्राथमिकी दर्ज कराने पर चंद्रा लेआउट पुलिस ने आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर सहकर्मी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जो एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ अपनी तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था. संजय कुमार फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है.
बता दें संजय कुमार कर्नाटक औद्योगिक सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था. पुलिस सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग के दौरान मिले संजय ने महिला से अपने प्यार का इजहार किया था पर महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर इस पर सहमत नहीं हुईं. इसी दौरान पढ़ाई के बहाने संजय ने 2020 में महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर से 5.50 लाख रुपये लिए थे ओर उसने कहा था की भविष्य में यूपीएससी परीक्षा के लिए उन्हें धन की आवश्यकता है. इस पर महिला से उसे रुपये मिल गए थे.
शिकायत में यह कहा गया है कि पढ़ाई के दौरान संजय ने महिला के साथ फोटो खींच ली थी और उसे उस तस्वीर से प्यार हो गया था. महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि जब संजय ने प्रेम का इजहार किया तो उसने इंकार कर दिया. लेकिन वह महिला को फोन कर चाकू से हाथ काटने की धमकी देता था.
उन्होंने यह भी कहा है कि जब वह संजय से बात नहीं कर रही थी तो वह उनकी ड्यूटी वाली जगह पर स्टाफ को बुला लेता था. शिकायत में यह भी कहा गया है कि कैसे उसने महिला के बैच को बुलाया और उन पर कई आरोप लगाए. महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह 11 मार्च को उनके घर में घुस आया और मारपीट करने की कोशिश की.
महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने यह भी कहा है कि एक बार आरोपी संजय चाकू लेकर उनके घर के आसपास घूम रहे थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं वह कार्यस्थल पर आकर और उनके साथ मारपीट भी करता था. शिकायत के मुताबिक उसने महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को धमकी दी है कि यदि उसने संजय को अस्वीकार किया तो वह उसका अपहरण करके शादी कर लेगा. इस मामले की चंद्रा लेआउट थाना पुलिस जांच कर रही है, फिलहाल आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है.