पुरुलिया (पश्चिम बंगाल): कक्षा 8 के एक छात्र ने स्कूल में छुट्टी पाने की उम्मीद में कक्षा 1 के छात्र का सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक ऐसा इसलिए किया ताकि आमतौर पर किसी भी मौत के बाद घोषित होने वाली छुट्टी मिल जाए. उसे सोमवार को किशोर अदालत में पेश किया गया.
घटना पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के मानबाजार थाना इलाके की है. आरोपी और पीड़ित दोनों पुरुलिया के एक आवासीय विद्यालय के छात्र थे. पुलिस ने 30 जनवरी को एक तालाब के किनारे से प्राइमरी के छात्र का शव बरामद किया और शव परीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है.
पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंद्योपाध्याय ने कहा, 'हमें पता चला है कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार छात्र ने स्कूल में छुट्टी पाने के लिए अपने जूनियर की हत्या कर दी.'
शव बरामद होने के एक दिन बाद छात्र के पिता ने मानबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जांच शुरू की गई और इस सिलसिले में सोमवार को उसी स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया.
लड़के से पूछताछ करते समय, जांचकर्ता यह जानकर हैरान रह गए कि उसने अपने जूनियर की हत्या क्यों की. मानबाजार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'पता चला है कि छात्र अपने जूनियर को एक तालाब किनारे ले गया था, जहां उसने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. इसके बाद वह घायल बच्चे को लहूलुहान छोड़कर घर के लिए निकल गया.'