कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में बांग्लादेशी गायिका रेजवाना चौधरी बन्नया के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग उठ रही है. मध्यमग्राम में 28 दिसंबर से 'पर्यावरण जागरूकता मेला' शुरू होने वाला है. इसमें रेजवाना परफोर्म करने वाली हैं.
हर साल यह मेला मध्यमग्राम नगर पालिका द्वारा आयोजित किया जाता है. मेले की शाम को कुछ दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कार्यक्रम में कोलकाता और मुंबई के कलाकार भी परफोर्म करते हैं.
रेजवाना चौधरी उद्घाटन समारोह में गाना था
इस साल बांग्लादेश की मशहूर रवींद्र संगीत कलाकार रेजवाना चौधरी को उद्घाटन समारोह में गाना था. वे बंगाल और बांग्लादेश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं, लेकिन उन्हें बांग्लादेश से होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
वहीं, इस संबंध में मध्यमग्राम नगर पालिका के मेयर निमाई घोष ने साफ कहा है, "रेजवाना के कार्यक्रम को रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता. कलाकारों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए है."
फेसबुक पेज उठी प्रोग्राम रद्द करने की मांग
मध्यमग्राम नगर पालिका के पार्षद पंकज कांति डे ने कहा,"मध्यमग्राम सिटिजन्स नाम से एक फेसबुक पेज है. उन्होंने ही रेजवाना के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है. रेजवाना न केवल दूसरे देश की बल्कि पूरी दुनिया की लोकप्रिय कलाकार हैं. उन्हें इस तरह से हटाने की मांग ठीक नहीं है."
मध्यमग्राम सिटीजन फेसबुक पेज पर लिखा है, "एक भारतीय नागरिक के तौर पर हम मध्यमग्राम नगर पालिका से अपील करते हैं कि 28 दिसंबर को मध्यमग्राम पोरीबेश मेले में बांग्लादेशी कलाकार रेजवाना चौधरी के कार्यकर्म को तुरंत रद्द किया जाए. कृपया बांग्लादेश के किसी भी कलाकार को परफोर्म न करने दें. देश पहले है, बाकी सब उसके बाद आता है..."
पेज के एडमिन रूपक डे ने ईटीवी भारत से कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. वहां भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया. इस स्थिति में भी मुझे हमारे देश के कलाकारों और बुद्धिजीवियों की ओर से कोई विरोध नहीं दिखता. हमारे लिए राष्ट्रवाद सबसे पहले है. यह संप्रभुता का सवाल है. इसलिए हम बांग्लादेशी कलाकार के कार्यकर्म पर आपत्ति जताते हैं. हमने मध्यमग्राम नगर पालिका से इस मामले पर विचार करने को भी कहा है."