लखनऊ/कानपुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सोमवार को अपने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) हाईस्कूल व इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया. आईएससी में इस बार 97.94 रिजल्ट रहा. जबकि, आईसीएसई में 99.14 रिजल्ट रहा. हर बार की तरह इस बार छात्राओं के पास होने का प्रतिशत छात्रों से ज्यादा रहा.
बोर्ड ने पहली बार अपने रिजल्ट के समय में परिवर्तन किया है. अभी तक रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी होता था लेकिन, इस बार सुबह 11 बजे ही रिजल्ट जारी कर दिया गया. वहीं, राजधानी लखनऊ में 85 स्कूलों में करीब 11 हजार स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था. इस बार कॉन्सिल ने मेरिट नहीं जारी किया है. ऐसे में टॉपर को लेकर स्कूल अपने-अपने दावे कर रहे हैं.
रिजल्ट की बात करें तो आईसीएससी में पूरे प्रदेश में 434 विद्यालयों में 48 हजार 445 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें छात्रों की संख्या 27 हजार 222 और छात्राओं की संख्या 21 हजार 223 थी. जबकि, पास होने वालों में कुल छात्रों की संख्या 48 हजार 27 है. इसमें छात्रों के पास होने की संख्या 26 हजार 920 और छात्राओं की संख्या 21 हजार 107 है.
आईएससी पूरे प्रदेश में 86 विद्यालयों में 33 हजार 23 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें छात्रों की संख्या 18 हजार 244 और छात्राओं की संख्या 14 हजार 779 थी. जबकि, पास होने वालों में कुल छात्रों की संख्या 32 हजार 343 है. इसमें छात्रों के पास होने की संख्या 17 हजार 778 और छात्राओं की संख्या 14 हजार 565 है. छात्रों में जहां 97.45 और छात्राओं में 98.55 पास हुई हैं.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में लड़कियों ने मारी बाजी : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं. हाईस्कूल में जहां 99.45 लड़कियों ने पास किया वहीं, इंटर में 98.55 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं. लड़कों की तुलना में दोनों ही बोर्ड में एक से दो प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास रहीं. एमआर जयपुरिया स्कूल की प्रिसिंपल प्रोमिनी चोपड़ा ने बताया कि कांउसिल की तरफ से इस बार मैरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था काफी अच्छी है. मैकाले की शिक्षा नीति से अगर बाहर निकलना है तो यह व्यवस्था रहनी चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में दो छात्राओं का नंबर 99.25 प्रतिशत रहा है.
राजधानी में इन बच्चों का रहा अच्छा प्रदर्शन : सीएमएस स्कूल के चंद्राश राय को 99.80, काव्या बिष्ट को 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, भागर्वी सिंह, चिन्मय कृष्णा, इशांत अग्रवाल, मोहम्मद अयान को 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि, इंटर में कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह, सारिया खान ने संयुक्त रूप से 99.75 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं.
सोशल मीडिया से बनाई दूरी : इंटर की छात्रा कनिष्का मित्तल ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत की है. करीब एक साल तक सोशल मीडिया से दूरी बना लिया था. हालांकि, बाकी गेम और मनोरंजन का काम करती रहती थीं. उन्होंने बताया कि टॉप करने के दौरान उनके माता-पिता और शिक्षक की भूमिका सबसे ज्यादा रही. वह फिलहाल 5 ईयर लॉ की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली जा रही हैं. हाईस्कूल में भी उन्होंने टॉप किया था.
हाईस्कूल और इंटर में छात्राओं ने शहर का नाम किया रोशन : कानपुर साउथ के द चिंटल्स स्कूल आईएससी बोर्ड की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने 10वीं में 99.4% अंक प्राप्त किए हैं और 12वीं की प्रतिष्ठा सचान ने 99% अंक हासिल कर शहर में टॉप किया है. जबकि, 98.75% अंक प्राप्त कर द चिंटल्स स्कूल की वैष्णवी सिंह ने शहर में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही 98% अंक प्राप्त कर संचय सचदेवा ने शहर में तीसरा स्थान हासिल किया है और संचय भी द चिंटल्स स्कूल में पड़ते हैं.
बता दें कि सोमवार को आईएससी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ है. जिसमें कानपुर के द चिंटल्स स्कूल आईएससी बोर्ड की 10वीं की अनुष्का गुप्ता ने 99.4% अंक हासिल किए हैं. वहीं, अनुष्का ने अपने माता-पिता और स्कूल के टीचरों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके सहयोग से सफलता हासिल की है. वहीं, 12वीं की प्रतिष्ठा सचान ने 99% अंक हासिल कर शहर में टॉप किया है.
प्रतिष्ठा ने बताया कि उनके पिता क्रांति कुमार और मां मनीषा सचान सरकारी टीचर हैं और अभी फतेहपुर जिले में तैनात हैं. प्रतिष्ठा ने आगे बताया कि मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और माता-पिता को देती हूं. प्रतिष्ठा ने कहा कि IAS बनना उसका सपना है.
वहीं, 98.75% अंक प्राप्त कर इसी स्कूल द चिंटल्स स्कूल की वैष्णवी सिंह ने शहर में दूसरा स्थान हासिल किया है. वैष्णवी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता अनिल कुमार सिंह आरपीएफ झांसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और उनकी माता सीता सिंह ग्रहणी हैं. वैष्णवी ने बताया कि उसे डॉक्टर बनना है.
यह भी पढ़ें : सीआईएससीई का रिजल्ट आज जारी होगा, 25 साल में पहली बार तेज रिजल्ट - CISCE Result 2024