ETV Bharat / bharat

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से सीएम आवास में की मुलाकात, नीतीश ने गले लगाया, कंधे पर रखा हाथ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Chirag Meet Nitish : कहते हैं राजनीति में सबसे अहम वक्त होता है. ये कब किस करवट बैठे, कोई नहीं जानता. तभी तो जो चिराग पासवान नीतीश कुमार को पानी पी-पीकर कोसते थे, आज मिलने पहुंच गए. पढ़ें पूरी खबर.

Chirag Meet Nitish Etv Bharat
Chirag Meet Nitish Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 7:46 PM IST

पटना : 'बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट' अभियान चला रहे एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान कुछ महीने पहले तक नीतीश कुमार के खिलाफ खड़े थे, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है. लंबे अरसे के बाद आज चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास में जाकर मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने चिराग पासवान को गले भी लगाया है.

नीतीश ने चिराग के कंधे पर रखा हाथ : मुख्यमंत्री आवास में जब नीतीश कुमार से मिलने चिराग पासवान गए तो उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडे, राज्यसभा के जेडीयू सांसद संजय झा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने चिराग पासवान को गले लगा कर गला शिकवा दूर करने की कोशिश की है.

Chirag Paswan Meet CM Nitish Kumar
सीएम आवास पर नीतीश-चिराग की मुलाकात.

CM के खिलाफ चिराग ने खल रखा था मोर्च : लोकसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान की यह पहली मुलाकात हुई है. चिराग पासवान नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयान देते रहे हैं. एक तरह से बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान ने मोर्चा खोल रखा था. 2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के कारण ही नीतीश कुमार को कई सीटों पर हार मिली थी. उस समय नीतीश कुमार और जदयू के नेताओं ने चिराग पासवान पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.

LJPR और JDU को एक-दूसरे की जरूरत : लोजपा को दो भाग में करने का आरोप भी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार और जदयू नेताओं पर ही लगाया था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान एनडीए के साथ हैं और उन्हें 5 सीट मिली है. पांचो सीट पर जीत के लिए नीतीश कुमार का साथ चिराग पासवान को चाहिए, तो वहीं जदयू को भी 16 सीटों पर जीत में चिराग की मदद की जरूरत है. एनडीए के उम्मीदवारों ने आज नामांकन किया है. गया, नवादा और जमुई में भी चिराग पासवान जदयू और भाजपा नेताओं के साथ थे.

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर पिछले दरवाजे से एंट्री की कोशिश में JDU! चिराग पासवान तय करेंगे उम्मीदवार - JDU entry through backdoor

'मेरा गठबंधन बिहार की जनता से है, मेरे लहू का एक-एक कतरा बिहार का' : चिराग पासवान

बिहार में सुरक्षित सीटों पर कब्जा बनाये रखना NDA के लिए चुनौती, आंकड़ों से जानिए पूरा गणित

पटना : 'बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट' अभियान चला रहे एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान कुछ महीने पहले तक नीतीश कुमार के खिलाफ खड़े थे, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है. लंबे अरसे के बाद आज चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास में जाकर मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने चिराग पासवान को गले भी लगाया है.

नीतीश ने चिराग के कंधे पर रखा हाथ : मुख्यमंत्री आवास में जब नीतीश कुमार से मिलने चिराग पासवान गए तो उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडे, राज्यसभा के जेडीयू सांसद संजय झा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने चिराग पासवान को गले लगा कर गला शिकवा दूर करने की कोशिश की है.

Chirag Paswan Meet CM Nitish Kumar
सीएम आवास पर नीतीश-चिराग की मुलाकात.

CM के खिलाफ चिराग ने खल रखा था मोर्च : लोकसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान की यह पहली मुलाकात हुई है. चिराग पासवान नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयान देते रहे हैं. एक तरह से बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान ने मोर्चा खोल रखा था. 2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के कारण ही नीतीश कुमार को कई सीटों पर हार मिली थी. उस समय नीतीश कुमार और जदयू के नेताओं ने चिराग पासवान पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.

LJPR और JDU को एक-दूसरे की जरूरत : लोजपा को दो भाग में करने का आरोप भी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार और जदयू नेताओं पर ही लगाया था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान एनडीए के साथ हैं और उन्हें 5 सीट मिली है. पांचो सीट पर जीत के लिए नीतीश कुमार का साथ चिराग पासवान को चाहिए, तो वहीं जदयू को भी 16 सीटों पर जीत में चिराग की मदद की जरूरत है. एनडीए के उम्मीदवारों ने आज नामांकन किया है. गया, नवादा और जमुई में भी चिराग पासवान जदयू और भाजपा नेताओं के साथ थे.

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर पिछले दरवाजे से एंट्री की कोशिश में JDU! चिराग पासवान तय करेंगे उम्मीदवार - JDU entry through backdoor

'मेरा गठबंधन बिहार की जनता से है, मेरे लहू का एक-एक कतरा बिहार का' : चिराग पासवान

बिहार में सुरक्षित सीटों पर कब्जा बनाये रखना NDA के लिए चुनौती, आंकड़ों से जानिए पूरा गणित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.