जमुईःबच्चों की दिलेरी कहिए या नादानी, मरे सांप को पहले आग में पकाया और फिर खा भी लिया. घर आने पर एक बच्चे की तबीयत बिगड़ी और जब परिवार वालों को पता चला कि बच्चे ने सांप खाया है तो सबके होश उड़ गये. बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, बाद में गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
बच्चों ने सांप को आग में पकाकर खाया : घटना खैरा प्रखंड के खड़ूई बरियारपुर गांव की है. बताया जाता है कि खेल-खेल में ही पांच साल के दो बच्चों ने मरे हुए सांप को आग में पकाया और खा लिया. बच्चे की मां रूबी खातून ने बताया कि "गांव के ही कुछ लोगों से पता चला कि उसका बच्चा फरहाद गांव के ही एक बच्चे के साथ खेल रहा था. इस दौरान एक मरे हुए करैत सांप को आग में पकाकर खा गया है. हालांकि बच्चे से पूछने पर वो डर गया, जिससे वो कुछ नहीं बोल पा रहा था"
अब खतरे से बाहर है बच्चाः जब फरहाद की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिवार वाले उसे इलाज के लिए खैरा पीएचसी लेकर आए, लेकिन वहां उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां बच्चे का इलाज जारी है.बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि "बच्चा अब खतरे से बाहर है".
मां ने दूसरे बच्चे पर लगाया सांप खिलाने का आरोपः इधर फरहाद की मां रूबी खातून ने दूसरे बच्चे पर जान-बूझकर सांप खिलाने का आरोप लगाया है. रूबी ने कहा कि "दूसरा बच्चा मेरे बच्चे फरहाद से बड़ा है. उसी ने जानबूझकर मेरे बच्चे को सांप पकाकर खिलाया है. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी है."
बच्चों पर नजर रखने और सही जानकारी देने की जरूरत : कुल मिलाकर कहें तो, बच्चे नादान होते हैं और कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि इस नादानी में वो ऐसी हरकत कर बैठते हैं जो उनकी जान पर भारी पड़ जाती है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. गनीमत ये है कि बच्चा खतरे से बाहर है. ये घटना मां-बाप के लिए एक सबक भी है कि मां-बाप अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें सही-गलत की जानकारी दें.
ये भी पढ़ेंःपटना के स्कूल में सांप निकलने से हड़कंप, सपेरे को बुलावाकर पकड़ना पड़ा