रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): 12 जुलाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होनी है. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी से पहले एंटीलिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें दुनियाभर की हस्तियां शिरकत कर रही हैं. अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण उत्तराखंड भी पहुंचा है. केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी को अनंत अंबानी की शादी में बुलाया गया है. इसके लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भेजा गया है.
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण मिला है. यह निमंत्रण आज ही पुजारी को मिला है. अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण मिलने पर केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने खुशी जताई है. उन्होंने जोड़े को आशीर्वाद दिया है.
दरअसल, उद्योगपति मुकेश अंबानी प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करते हैं. वह दोनों धामों में करोड़ों रुपए हर साल दान देते हैं. इन दोनों धामों में उनकी आस्था है. जिसके कारण यहां से उनका जुड़ाव है. अब कुछ दिन में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अम्बानी की शादी होनी है. ऐसे में उनकी शादी का निमंत्रण केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग को भी मिला है. आज ही यह निमंत्रण केदारनाथ पहुंचा है.
बता दें, अंबानी परिवार इन दिनों सेलिब्रेशन में डूबा हुआ है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की शादियों की तैयारियों में जोरों शोरों से जुटे हैं. इन दिनों अंबानी परिवार की शादी मीडिया, सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दुनियाभर के स्टार्स इस शादी में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. हर कोई अंबानी परिवार की शादी की भव्यता को देखकर हैरान है.
मानसून में कम हुई यात्रा की रफ्तार: केदारनाथ धाम में सोमवार को बादल छाये रहे. भक्तों ने भारी ठण्ड के बीच बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. धाम में अब तक 10 लाख 35 हजार श्रद्धालु आकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं. केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने से यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है. इन दिनों धाम में दो से ढाई हजार के बीच यात्री पहुंच रहे हैं. यात्रा मार्गों पर सन्नाटा छाने लगा है. इसके साथ ही यात्रा मार्गो पर रोजगार करने वाले व्यापारी भी अब सामान समेटने लगे हैं. मानसून सीजन ख़त्म होने के बाद तीसरे चरण की यात्रा शुरू होगी, जिसके बाद एक बार फिर से बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी.