रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. इस मुलाकात के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारों में कयासों और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि झामुमो सूत्रों ने बताया है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. क्योंकि सीएम पद की शपथ लेने के बाद उनका पहला दिल्ली दौरा था.
CM of Jharkhand, Shri @HemantSorenJMM, met Prime Minister @narendramodi.@JharkhandCMO pic.twitter.com/HwJ9BXHAMo
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2024
इधर, पीएमओ की ओर से मुलाकात के बाबत दो तस्वीरें जारी हुई हैं. एक तस्वीर में सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी को फूलों का गुलस्ता देकर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वे पीएम मोदी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.
जानकारों के कहना है कि आमतौर पर ऐसी मुलाकात के दौरान राज्य के मसलों पर अनौपचारिक बातचीत होती है. इस मुलाकात को इससे ज्यादा आगे बढ़कर नहीं देखा जाना चाहिए. वैसे पीएमओ से जारी दोनों तस्वीरों में कुछ ऐसी कॉमन चीजें हैं. पीएम ने सफेद कुर्ता-पायजामा और गुलाबी रंग की बंडी पहनी है. वहीं सीएम हेमंत भी सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं. फर्क इतना है कि उन्होंने कंधे पर गमझा रखा है जिसमें गुलाबी स्ट्राइप है. साथ ही गुलदस्ते के ज्यातार फूल भी गुलाबी रंग के ही है. झामुमो सूत्रों ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी उनकी शिष्टाचार मुलाकात होनी है.
दरअसल, लैंड स्कैम मामले में जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर निकले थे. इसके बाद उन्होंने 4 जुलाई को पंचम झारखंड विधानसभा के लिए दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने 8 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार किया था. इसके बाद 14 जुलाई यानी शनिवार को सीएम अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गये थे.
आज नई दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी से मुलाकात हुई। pic.twitter.com/GSwLITHVWv
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 13, 2024
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं उनकी पत्नी विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren ने वाराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर झारखण्डवासियों की उन्नति की कामना की। pic.twitter.com/16hntE2KB9
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 14, 2024
दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. फिर रविवार के दिन वह बनारस में काशी विश्वनाथ, काल भैरव और विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा करते नजर आए थे. वैसे जेल से बाहर आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपने नये गेटअप को बरकरार रखा है. उनकी दाढ़ी और मूंछें बढ़ी हुई हैं. वह अबतक कुर्ता-पायजामा और कंधे पर गमछा लिए ही नजर आ रहे हैं.
श्री राज राजेश्वरी मां विंध्यवासिनी धाम में आदि महाशक्ति मां भगवती विंध्यवासिनी के दर्शन कर राज्यवासियों के स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 14, 2024
जय मां विंध्यवासिनी! pic.twitter.com/VDrruGWRjz
यह भी पढ़ें: