ETV Bharat / bharat

सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, तस्वीर जारी होते ही कयासों का बाजार गर्म - CM Hemant Met PM Modi

CM Hemant Met PM Modi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है, इस मुलाकात को झामुमो ने शिष्टाचार मुलाकात बताया है.

CM Hemant Met PM Modi
सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम से की मुलाकात (फोटो- पीएमओ)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 1:02 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. इस मुलाकात के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारों में कयासों और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि झामुमो सूत्रों ने बताया है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. क्योंकि सीएम पद की शपथ लेने के बाद उनका पहला दिल्ली दौरा था.

इधर, पीएमओ की ओर से मुलाकात के बाबत दो तस्वीरें जारी हुई हैं. एक तस्वीर में सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी को फूलों का गुलस्ता देकर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वे पीएम मोदी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.

जानकारों के कहना है कि आमतौर पर ऐसी मुलाकात के दौरान राज्य के मसलों पर अनौपचारिक बातचीत होती है. इस मुलाकात को इससे ज्यादा आगे बढ़कर नहीं देखा जाना चाहिए. वैसे पीएमओ से जारी दोनों तस्वीरों में कुछ ऐसी कॉमन चीजें हैं. पीएम ने सफेद कुर्ता-पायजामा और गुलाबी रंग की बंडी पहनी है. वहीं सीएम हेमंत भी सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं. फर्क इतना है कि उन्होंने कंधे पर गमझा रखा है जिसमें गुलाबी स्ट्राइप है. साथ ही गुलदस्ते के ज्यातार फूल भी गुलाबी रंग के ही है. झामुमो सूत्रों ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी उनकी शिष्टाचार मुलाकात होनी है.

दरअसल, लैंड स्कैम मामले में जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर निकले थे. इसके बाद उन्होंने 4 जुलाई को पंचम झारखंड विधानसभा के लिए दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने 8 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार किया था. इसके बाद 14 जुलाई यानी शनिवार को सीएम अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गये थे.

दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. फिर रविवार के दिन वह बनारस में काशी विश्वनाथ, काल भैरव और विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा करते नजर आए थे. वैसे जेल से बाहर आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपने नये गेटअप को बरकरार रखा है. उनकी दाढ़ी और मूंछें बढ़ी हुई हैं. वह अबतक कुर्ता-पायजामा और कंधे पर गमछा लिए ही नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकातः भाजपा पर साधा निशाना, बोले- केजरीवाल जल्द निकलेंगे बाहर - Hemant Soren met Sonia Gandhi

झारखंड के CM हेमंत सोरेन पहुंचे बनारस, सात राज्यों में इंडिया गठबंधन की जीत पर बोले- जनता से पूछना चाहिए हमें क्यों जिताया? - Jharkhand CM reached Varanasi

सीएम हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी की मुलाकात पर सांसद दीपक प्रकाश का कटाक्ष, बताया परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन - BJP Vijaya Sankalpa Sabha

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. इस मुलाकात के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारों में कयासों और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि झामुमो सूत्रों ने बताया है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. क्योंकि सीएम पद की शपथ लेने के बाद उनका पहला दिल्ली दौरा था.

इधर, पीएमओ की ओर से मुलाकात के बाबत दो तस्वीरें जारी हुई हैं. एक तस्वीर में सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी को फूलों का गुलस्ता देकर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वे पीएम मोदी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.

जानकारों के कहना है कि आमतौर पर ऐसी मुलाकात के दौरान राज्य के मसलों पर अनौपचारिक बातचीत होती है. इस मुलाकात को इससे ज्यादा आगे बढ़कर नहीं देखा जाना चाहिए. वैसे पीएमओ से जारी दोनों तस्वीरों में कुछ ऐसी कॉमन चीजें हैं. पीएम ने सफेद कुर्ता-पायजामा और गुलाबी रंग की बंडी पहनी है. वहीं सीएम हेमंत भी सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं. फर्क इतना है कि उन्होंने कंधे पर गमझा रखा है जिसमें गुलाबी स्ट्राइप है. साथ ही गुलदस्ते के ज्यातार फूल भी गुलाबी रंग के ही है. झामुमो सूत्रों ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी उनकी शिष्टाचार मुलाकात होनी है.

दरअसल, लैंड स्कैम मामले में जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर निकले थे. इसके बाद उन्होंने 4 जुलाई को पंचम झारखंड विधानसभा के लिए दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने 8 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार किया था. इसके बाद 14 जुलाई यानी शनिवार को सीएम अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गये थे.

दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. फिर रविवार के दिन वह बनारस में काशी विश्वनाथ, काल भैरव और विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा करते नजर आए थे. वैसे जेल से बाहर आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपने नये गेटअप को बरकरार रखा है. उनकी दाढ़ी और मूंछें बढ़ी हुई हैं. वह अबतक कुर्ता-पायजामा और कंधे पर गमछा लिए ही नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकातः भाजपा पर साधा निशाना, बोले- केजरीवाल जल्द निकलेंगे बाहर - Hemant Soren met Sonia Gandhi

झारखंड के CM हेमंत सोरेन पहुंचे बनारस, सात राज्यों में इंडिया गठबंधन की जीत पर बोले- जनता से पूछना चाहिए हमें क्यों जिताया? - Jharkhand CM reached Varanasi

सीएम हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी की मुलाकात पर सांसद दीपक प्रकाश का कटाक्ष, बताया परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन - BJP Vijaya Sankalpa Sabha

Last Updated : Jul 15, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.