ETV Bharat / bharat

विजय शर्मा ने सैम पित्रोदा को कहा शेम-शेम, कांग्रेस से की पार्टी से आजीवन निकालने की मांग - Vijay Sharma on Sam Pitroda - VIJAY SHARMA ON SAM PITRODA

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान की कड़ी निंदा की. साथ ही कांग्रेस से की पार्टी से सैम पित्रोदा का आजीवन निकाले जाने की मांग की.

Vijay Sharma reaction on Sam Pitroda statement
विजय शर्मा ने सैम पित्रोदा को कहा शेम-शेम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 9:53 PM IST

सैम पित्रोदा को कांग्रेस से आजीवन निकालने की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

रायपुर: सैम पित्रोदा के बयान पर लगातार सियासी घमासान जारी है. सैम पित्रोदा को आजीवन पार्टी से निकले जाने की मांग भाजपा कर रही है. बीजेपी ने ये मांग कांग्रेस से की है. रायपुर में गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान पर कड़ी निंदा की है. साथ ही पित्रोदा का पार्टी से निकाले जाने की मांग की है.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के रंगभेदी वाले बयान के विरोध में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सैम पित्रोदा को शैम शैम की संज्ञा देते हुए कहा कि, "आज उन्होंने चमड़ी के आधार पर भारतीयों को गाली दी है. इस तरह की और भी कई घटनाएं जिससे कांग्रेस जुड़ती है. कांग्रेस के किसी हिडन एजेंट को आगे लाने के लिए सैम को बोलना होता है और टेस्टिंग करते हैं कि क्या प्रतिक्रिया आ रही है.आज के युग में उन्होंने फिर से वह बात याद दिला दी. जब हमारे हमारे नेता महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ इसलिए नीचे उतार दिया था, क्योंकि उनकी चमड़ी का रंग अलग था."

हम सब भारतीय हैं, यह बात समझना होगा.एक तरफ हमारी पार्टी 2047 के भारत की कल्पना कर रही है और दूसरी तरफ यह लोग रंगभेद के आधार पर राजनीति करने जा रहे है, जो उन्होंने कहा है उस पर माफी मांगनी चाहिए. भले उन्होंने इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन कांग्रेस को उन्हें आजीवन पार्टी से निकाल देना चाहिए. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

एक्सीडेंटल हिन्दू वाले बयान पर कांग्रेस को घेरा: आगे विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, "सैम पित्रोदा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अध्यक्ष बना कर रखा है. बाकी अध्यक्ष उनके देश के अंदर है और वह शायद सैम पित्रोदा को गुरु मानते हैं. नेहरू जी ने कहा था कि मैं एक्सीडेंटल हिंदू हूं. एक्सीडेंटल हिंदू क्या होता है पता नहीं, लेकिन उन्होंने कहा था. उन्हें हिंदू होना पसंद नहीं थे. उनको अन्य कुछ होना था. ऐसे ही राम मंदिर के नक्शे को गलत बताया है. देश में राजद्रोह खत्म हो गया है. राजा को आप चाहे जितना गाली दें, राष्ट्र द्रोह नहीं होना चाहिए, इसका प्रावधान है. देश के बारे में गड़बड़ करोगे, तो तो ठीक नहीं होगा. राजा को गाली दे सकते हैं, जो कांग्रेस का उनसे बयान करवाना फिर चुप रह जाना है. देश में विभाजन की स्थिति कांग्रेस लाना चाहती है."

बता दें कि सैम पित्रोदा ने कहा था कि, " जिनकी त्वचा का रंग सांवला है, वे सभी अफ्रीका के हैं." रंगभेद पर दिए उनके बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लगातार बीजेपी पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है.

सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, विवादित टिप्पणी पर हुआ था हंगामा - Sam Pitroda Resign
सैम पित्रोदा के बयान पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, एक्ट्रेस ने कांग्रेस नेता को कह डाला पक्षी - Kangana Ranaut
बार-बार कांग्रेस को असहज करते सैम पित्रोदा, राम मंदिर से लेकर मिडिल क्लास पर कस चुके हैं तंज - Sam Pitroda Controversial Statement

सैम पित्रोदा को कांग्रेस से आजीवन निकालने की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

रायपुर: सैम पित्रोदा के बयान पर लगातार सियासी घमासान जारी है. सैम पित्रोदा को आजीवन पार्टी से निकले जाने की मांग भाजपा कर रही है. बीजेपी ने ये मांग कांग्रेस से की है. रायपुर में गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान पर कड़ी निंदा की है. साथ ही पित्रोदा का पार्टी से निकाले जाने की मांग की है.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के रंगभेदी वाले बयान के विरोध में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सैम पित्रोदा को शैम शैम की संज्ञा देते हुए कहा कि, "आज उन्होंने चमड़ी के आधार पर भारतीयों को गाली दी है. इस तरह की और भी कई घटनाएं जिससे कांग्रेस जुड़ती है. कांग्रेस के किसी हिडन एजेंट को आगे लाने के लिए सैम को बोलना होता है और टेस्टिंग करते हैं कि क्या प्रतिक्रिया आ रही है.आज के युग में उन्होंने फिर से वह बात याद दिला दी. जब हमारे हमारे नेता महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ इसलिए नीचे उतार दिया था, क्योंकि उनकी चमड़ी का रंग अलग था."

हम सब भारतीय हैं, यह बात समझना होगा.एक तरफ हमारी पार्टी 2047 के भारत की कल्पना कर रही है और दूसरी तरफ यह लोग रंगभेद के आधार पर राजनीति करने जा रहे है, जो उन्होंने कहा है उस पर माफी मांगनी चाहिए. भले उन्होंने इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन कांग्रेस को उन्हें आजीवन पार्टी से निकाल देना चाहिए. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

एक्सीडेंटल हिन्दू वाले बयान पर कांग्रेस को घेरा: आगे विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, "सैम पित्रोदा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अध्यक्ष बना कर रखा है. बाकी अध्यक्ष उनके देश के अंदर है और वह शायद सैम पित्रोदा को गुरु मानते हैं. नेहरू जी ने कहा था कि मैं एक्सीडेंटल हिंदू हूं. एक्सीडेंटल हिंदू क्या होता है पता नहीं, लेकिन उन्होंने कहा था. उन्हें हिंदू होना पसंद नहीं थे. उनको अन्य कुछ होना था. ऐसे ही राम मंदिर के नक्शे को गलत बताया है. देश में राजद्रोह खत्म हो गया है. राजा को आप चाहे जितना गाली दें, राष्ट्र द्रोह नहीं होना चाहिए, इसका प्रावधान है. देश के बारे में गड़बड़ करोगे, तो तो ठीक नहीं होगा. राजा को गाली दे सकते हैं, जो कांग्रेस का उनसे बयान करवाना फिर चुप रह जाना है. देश में विभाजन की स्थिति कांग्रेस लाना चाहती है."

बता दें कि सैम पित्रोदा ने कहा था कि, " जिनकी त्वचा का रंग सांवला है, वे सभी अफ्रीका के हैं." रंगभेद पर दिए उनके बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लगातार बीजेपी पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है.

सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, विवादित टिप्पणी पर हुआ था हंगामा - Sam Pitroda Resign
सैम पित्रोदा के बयान पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, एक्ट्रेस ने कांग्रेस नेता को कह डाला पक्षी - Kangana Ranaut
बार-बार कांग्रेस को असहज करते सैम पित्रोदा, राम मंदिर से लेकर मिडिल क्लास पर कस चुके हैं तंज - Sam Pitroda Controversial Statement
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.