छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. धमोरा शासकीय स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी. 55 वर्षीय प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह, एसपी अगम जैन सहित टीम स्कूल पहुंची. हत्याकांड की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों छात्रों को पकड़ लिया है.
छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली
दरअसल, घटना छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र स्थित धमोरा की है. यहां सरकारी स्कूल में शुक्रवार को गुस्साए एक छात्र ने बाथरूम में जाकर प्रिंसिपल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. एएसपी और एसपी सहित प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. एसपी अगम जैन ने बताया कि "छात्र ढलापुर क्षेत्र का निवासी था, वह 12वीं क्लास में पढ़ता है. छात्र आए दिन कट्टा लेकर स्कूल आता था. साथ ही वह छात्राओं को भी परेशान करता था. जिसे लेकर कई बार प्रिंसिपल ने छात्र को फटकार लगाई थी और उसके परिजनों से भी शिकायत की थी.
वहीं शुक्रवार को फिर किसी बात प्रिंसिपल ने छात्र को डांट लगाई थी. इस बात पर गुस्साए छात्र ने प्रिंसिपल के पीछे-पीछे बाथरूम में गया और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया था. जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है. शुरुआती जांच में दो छात्रों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस जांच कर रही है "
- 'दोस्त-दोस्त ना रहा' गाने को लेकर मर्डर, बारात में गाना बजाने पर विवाद, फिर मिली लाश
- सिर कुचलकर युवक को मौत के घाट उतारा, हाथ पर लिखे नामों से पहचान कर रही पुलिस
सीसीटीवी में कैद घटना
स्कूल में गोलीकांड की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. सभी छात्र और शिक्षकों में दहशत का माहौल है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके अलावा पुलिस स्कूल स्टाफ और छात्रों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से छात्र स्कूटी लेकर फरार हो गए थे, पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है."