ETV Bharat / bharat

छतरपुर में भीषण गर्मी का कहर, डिहाइड्रेशन के शिकार 3 बुजुर्गों की अस्पताल में मौत - MP Heat wave 3 old people died - MP HEAT WAVE 3 OLD PEOPLE DIED

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस दौरान डिहाइड्रेशन के शिकार तीन वृद्धों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. रात में भी गर्म हवाओं से बचाव जरूरी है.

MP Heat wave 3 old people died
छतरपुर में भीषण गर्मी का कहर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 3:45 PM IST

छतरपुर। जिले में भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित होने लगी है. गर्म हवाएं दिन के साथ ही रात में चल रही हैं. ऐसे में अब रात में भी हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. रात में भी आपको लू लग सकती है. वजह है वार्म नाइट, जहां रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक बना हुआ है. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग रात में भी हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. नौगांव सिविल अस्पताल के डॉ. विक्रम सिंह यादव ने बताया "तेज गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लोगों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है. जिससे लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं."

डिहाइड्रेशन से इन लोगों की मौत

डिहाइड्रेशन के शिकार अलीपुरा निवासी 80 वर्षीय छक्कीलाल सगुनिया, रामलली पति छविलाल उम्र 70 वर्ष और कृपाराम यादव उम्र 70 वर्ष निवासी लुगासी को लू लगने के कारण उल्टी दस्त की शिकायत के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में तीनों मरीजों का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. डॉ. विक्रम सिंह यादव यादव का कहना है "जिस तरह हमें ठंड से बचाव जरूरी है, ठीक उसी तरह गर्मी से बचाव जरूरी है. दिन में 11 बजे से 4 बजे के मध्य बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें और यदि निकलें तो खाली पेट नहीं." डॉक्टरों ने सलाह दी है कि समय-समय पर पानी पीते रहें, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो. पानी की कमी के चलते ही उल्टी-दस्त लगते हैं, जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है. जिससे गर्मी के मौसम में जान भी जा सकती है.

रात में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री

छतरपुर जिले में अभी 45 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30 डिगी के आसपास चल रहा है, जिसके चलते वार्म नाइट का प्रभाव देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी की वजह से रात में लू लगने का खतरा बना हुआ है. नौगांव सिविल अस्पताल के डॉ. विक्रम सिंह यादव के अनुसार "रात में भी लोगों को लू लग रही है. केवल तेज धूप नहीं बल्कि गर्म हवा के संपर्क में आने से भी सेहत खराब हो सकती है, क्योंकि रात में भी तापमान 30 डिग्री से अधिक बना हुआ है. ऐसे में गर्म हवा के संपर्क में आने रात में भी लोग लू के शिकार हो रहे हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में आसमान से आग की बारिश, पेड़ों से टपक रहे चमगादड़, हीटवेव से मरते उड़ते पंछी

सावधान! दिन में ही नहीं, रात में भी हो सकते हैं हीट स्ट्रोक के शिकार, ऐसे करें बचाव

छतरपुर जिले में पारा की ये है चाल

दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

16मई 43.0 डिग्री 25.8 डिग्री

17मई 43.7 डिग्री 27.5 डिग्री

18मई 44.5 डिग्री 27.8 डिग्री

19मई 45.3 डिग्री 30.0 डिग्री

20मई 45.5 डिग्री 29.1 डिग्री

21मई 45.5 डिग्री 29.4 डिग्री

22मई 44.0 डिग्री 29.2 डिग्री

23मई 41.5 डिग्री 29.4 डिग्री

24मई 40.4 डिग्री 28.0 डिग्री

25 मई 42.5 डिग्री 28.4 डिग्री

26मई 45.0 डिग्री 28.5 डिग्री

27मई 45.8 डिग्री 29.6 डिग्री

28मई 47.1 डिग्री 30.2 डिग्री

29मई 45.8 डिग्री 30.0 डिग्री

30मई 43.5 डिग्री 30.4 डिग्री

छतरपुर। जिले में भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित होने लगी है. गर्म हवाएं दिन के साथ ही रात में चल रही हैं. ऐसे में अब रात में भी हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. रात में भी आपको लू लग सकती है. वजह है वार्म नाइट, जहां रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक बना हुआ है. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग रात में भी हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. नौगांव सिविल अस्पताल के डॉ. विक्रम सिंह यादव ने बताया "तेज गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लोगों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है. जिससे लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं."

डिहाइड्रेशन से इन लोगों की मौत

डिहाइड्रेशन के शिकार अलीपुरा निवासी 80 वर्षीय छक्कीलाल सगुनिया, रामलली पति छविलाल उम्र 70 वर्ष और कृपाराम यादव उम्र 70 वर्ष निवासी लुगासी को लू लगने के कारण उल्टी दस्त की शिकायत के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में तीनों मरीजों का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. डॉ. विक्रम सिंह यादव यादव का कहना है "जिस तरह हमें ठंड से बचाव जरूरी है, ठीक उसी तरह गर्मी से बचाव जरूरी है. दिन में 11 बजे से 4 बजे के मध्य बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें और यदि निकलें तो खाली पेट नहीं." डॉक्टरों ने सलाह दी है कि समय-समय पर पानी पीते रहें, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो. पानी की कमी के चलते ही उल्टी-दस्त लगते हैं, जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है. जिससे गर्मी के मौसम में जान भी जा सकती है.

रात में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री

छतरपुर जिले में अभी 45 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30 डिगी के आसपास चल रहा है, जिसके चलते वार्म नाइट का प्रभाव देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी की वजह से रात में लू लगने का खतरा बना हुआ है. नौगांव सिविल अस्पताल के डॉ. विक्रम सिंह यादव के अनुसार "रात में भी लोगों को लू लग रही है. केवल तेज धूप नहीं बल्कि गर्म हवा के संपर्क में आने से भी सेहत खराब हो सकती है, क्योंकि रात में भी तापमान 30 डिग्री से अधिक बना हुआ है. ऐसे में गर्म हवा के संपर्क में आने रात में भी लोग लू के शिकार हो रहे हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में आसमान से आग की बारिश, पेड़ों से टपक रहे चमगादड़, हीटवेव से मरते उड़ते पंछी

सावधान! दिन में ही नहीं, रात में भी हो सकते हैं हीट स्ट्रोक के शिकार, ऐसे करें बचाव

छतरपुर जिले में पारा की ये है चाल

दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

16मई 43.0 डिग्री 25.8 डिग्री

17मई 43.7 डिग्री 27.5 डिग्री

18मई 44.5 डिग्री 27.8 डिग्री

19मई 45.3 डिग्री 30.0 डिग्री

20मई 45.5 डिग्री 29.1 डिग्री

21मई 45.5 डिग्री 29.4 डिग्री

22मई 44.0 डिग्री 29.2 डिग्री

23मई 41.5 डिग्री 29.4 डिग्री

24मई 40.4 डिग्री 28.0 डिग्री

25 मई 42.5 डिग्री 28.4 डिग्री

26मई 45.0 डिग्री 28.5 डिग्री

27मई 45.8 डिग्री 29.6 डिग्री

28मई 47.1 डिग्री 30.2 डिग्री

29मई 45.8 डिग्री 30.0 डिग्री

30मई 43.5 डिग्री 30.4 डिग्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.