छतरपुर। अजब एमपी का गजब मामला. यह कोई कहानी किस्सा नहीं बल्कि हकीकत है सुनकर, जानकर और पढ़कर आपके भी होश ठिकाने नहीं रहेंगे. आपने भी पेट की सर्जरी के कई मामले सुने होंगे कि डॉक्टरों ने सर्जरी कर कभी बड़ा ट्यूमर निकाला तो कभी बालों का गुच्छा निकाला तो कभी कांच निकाला. लेकिन छतरपुर में एक व्यक्ति के पेट से डॉक्टरों ने सर्जरी कर लौकी निकाली है. यह लौकी लगभग 2 फीट की बताई जा रही है. इस लौकी में डंठल भी लगा हुआ था. इस पूरी लौकी को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए.
एक्सरे में लंबी चीज देखकर चौंके डॉक्टर
दो दिन पहले खजुराहो क्षेत्र से एक व्यक्ति छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचा था. यह व्यक्ति पेट दर्द की शिकायत लेकर आया था. जिसे जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर नंद किशोर जाटव के द्वारा देखा गया. डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने जानकारी देते हुए बताया की व्यक्ति ने पेट दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उसका एक्सरे किया जिसमें पेट में एक लंबी सी चीज दिखाई दे रही थी. जब इस केस को बारीकी से समझा गया तो पता चला की उसके पेट में डंठल सहित लौकी मौजूद है.
डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर निकाली लौकी
डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि "मरीज के पेट में बहुत दर्द था इसलिए एक्सरे के बाद ऑपरेशन के लिए एक टीम बनाई गई. एक्सरे के बाद पता पड़ा कि पेट में कोई लंबी चीज है और इसके कारण उसकी आंत भी फट गई थी. मरीज की जब दूसरी जांच की गई तो पता चला कि मरीज की शुगर बहुत ज्यादा बड़ी हुई है. ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद शुगर कंट्रोल की गई और फिर ऑपरेशन किया गया. बड़ी आंत भी फट चुकी थी जिसे रिपेयर कर मल द्वार का मार्ग फिलहाल पेट से किया गया है. इस ऑपरेशन में पेट से लगभग 2 फीट की लंबी लौकी निकली है."
ये भी पढ़ें: भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने किया चमत्कार, आहार नली के कैंसर से जूझ रही महिला को दिया नया जीवन बुरहानपुर में पहली बार सिकल परफॉरेशन का सफल ऑपरेशन, 10 लाख में से 3 को होती है ये बीमारी |
'मल द्वार से अंदर पहुंची थी लौकी'
डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया कि "इस लौकी को गुदा द्वार से डाला गया था. इसलिए मल द्वार की नस भी फट गई थी. मरीज की स्थिति नाजुक है. फिलहाल मरीज की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इलाज के बाद यह जानने की कोशिश की जाएगी कि उसने लौकी खुद डाली थी या किसी और ने जबरन उसके साथ ऐसा किया है. फिलहाल मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है और इलाज किया जा रहा है."