ETV Bharat / bharat

हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए, बोरी में भरकर नहर में फेंका, कपल गिरफ्तार - Chennai Woman Murder - CHENNAI WOMAN MURDER

Chennai Woman Murder: तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में बुजुर्ग महिला की हत्या करने के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव के कई टुकड़े किए और उसे बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया था.

Chennai Woman Murder
हत्या के आरोप में गिरफ्तार दंपती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 28, 2024, 5:37 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई ने एक दंपती ने मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और फिर शव के कई टुकड़े करके उसे बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. 78 वर्षीय महिला विजया चेन्नई के एमजीआर नगर क्षेत्र में रहती थी. गत 17 जुलाई को विजया किसी काम के लिए बाहर गई थी, जब वह घर नहीं लौटी तो उनकी बेटी लोगनायकी ने कई जगहों पर तलाश किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बेटी ने 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस थाने में मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.

बेटी ने शिकायत में बताया कि जब विजया घर से निकलीं तो उन्होंने सफेद फूलों वाली साड़ी, गले में दूधिया माला और कान में आठ ग्राम की कम्मल पहनी हुई थी. साथ ही, उनके ब्रीफकेस में नकदी और एक सोने का आभूषण था.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता विजया की तलाश शुरू की. 23 जुलाई को पुलिस ने विजया के घर के पास रहने वाले पार्थिबन को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन पता चला कि वह घर खाली कर चुका है. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और मोबाइल फोन के सिग्नल से पार्थिबन की तलाश की गई. उसकी लोकेशन विरुधुनगर जिले में मिली. स्थानीय पुलिस ने पार्थिबन और उनकी पत्नी संगीता को गिरफ्तार कर लिया.

पार्थिबन-संगीता ने कबूल किया जुर्म
इसके बाद चेन्नई से एक पुलिस टीम विरुधुनगर गई और उन्हें दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पार्थिबन और उसकी पत्नी संगीता ने कबूल किया कि उन्होंने विजया की हत्या कर दी थी और उसके शव को एक बोरी में बांधकर फेंक दिया था और उसके सोने के गहने चुरा लिए थे.

दंपती ने महिला की बेटी से लिया था कर्ज
इसके बाद दोनों को चेन्नई लाया गया और पुलिस ने गहन जांच की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पूछताछ में पता चला है कि पार्थिबन-संगीता ने मृतक महिला विजया की बेटी लोगनायकी से 20 हजार रुपये कर्ज लिया था. जब लोगनायकी ने उनसे कई बार कर्ज चुकाने के लिए कहा था. इस बीच संगीता ने वृद्ध महिला विजया को अपने ब्रीफकेस में पैसे रखते हुए देख लिया. एक दिन विजया काम पर नहीं गई तो संगीता ने उससे पैसे छीन लिए. फिर विजया ने शोर मचाया और पास में पड़ी लोहे की रॉड से वृद्ध महिला पर हमला कर दिया. जिससे वह बेहोश हो गई.

नाले से शव को बरामद
पार्थीबन और संगीता बेहोश विजया को लेकर अपने घर पहुंचे और उन्होंने वृद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर उसे बोरे में भरा और दोपहिया वाहन से ले जाकर सैदापेट में एक ड्रेन में फेंक दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें- यूट्यूब से सीखा जाली नोट बनाने का तरीका, फिर लगा दिया लोगों को चूना, जानकर होश उड़ जाएंगे!

चेन्नई: तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई ने एक दंपती ने मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और फिर शव के कई टुकड़े करके उसे बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. 78 वर्षीय महिला विजया चेन्नई के एमजीआर नगर क्षेत्र में रहती थी. गत 17 जुलाई को विजया किसी काम के लिए बाहर गई थी, जब वह घर नहीं लौटी तो उनकी बेटी लोगनायकी ने कई जगहों पर तलाश किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बेटी ने 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस थाने में मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.

बेटी ने शिकायत में बताया कि जब विजया घर से निकलीं तो उन्होंने सफेद फूलों वाली साड़ी, गले में दूधिया माला और कान में आठ ग्राम की कम्मल पहनी हुई थी. साथ ही, उनके ब्रीफकेस में नकदी और एक सोने का आभूषण था.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता विजया की तलाश शुरू की. 23 जुलाई को पुलिस ने विजया के घर के पास रहने वाले पार्थिबन को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन पता चला कि वह घर खाली कर चुका है. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और मोबाइल फोन के सिग्नल से पार्थिबन की तलाश की गई. उसकी लोकेशन विरुधुनगर जिले में मिली. स्थानीय पुलिस ने पार्थिबन और उनकी पत्नी संगीता को गिरफ्तार कर लिया.

पार्थिबन-संगीता ने कबूल किया जुर्म
इसके बाद चेन्नई से एक पुलिस टीम विरुधुनगर गई और उन्हें दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पार्थिबन और उसकी पत्नी संगीता ने कबूल किया कि उन्होंने विजया की हत्या कर दी थी और उसके शव को एक बोरी में बांधकर फेंक दिया था और उसके सोने के गहने चुरा लिए थे.

दंपती ने महिला की बेटी से लिया था कर्ज
इसके बाद दोनों को चेन्नई लाया गया और पुलिस ने गहन जांच की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पूछताछ में पता चला है कि पार्थिबन-संगीता ने मृतक महिला विजया की बेटी लोगनायकी से 20 हजार रुपये कर्ज लिया था. जब लोगनायकी ने उनसे कई बार कर्ज चुकाने के लिए कहा था. इस बीच संगीता ने वृद्ध महिला विजया को अपने ब्रीफकेस में पैसे रखते हुए देख लिया. एक दिन विजया काम पर नहीं गई तो संगीता ने उससे पैसे छीन लिए. फिर विजया ने शोर मचाया और पास में पड़ी लोहे की रॉड से वृद्ध महिला पर हमला कर दिया. जिससे वह बेहोश हो गई.

नाले से शव को बरामद
पार्थीबन और संगीता बेहोश विजया को लेकर अपने घर पहुंचे और उन्होंने वृद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर उसे बोरे में भरा और दोपहिया वाहन से ले जाकर सैदापेट में एक ड्रेन में फेंक दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें- यूट्यूब से सीखा जाली नोट बनाने का तरीका, फिर लगा दिया लोगों को चूना, जानकर होश उड़ जाएंगे!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.