चरखी दादरी : पाला बदलते ही नेताओं के सुर भी बदल जाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा में जहां पर बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी के फैसले के बाद चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और बीजेपी पर बड़ा प्रहार किया है.
"सैनी CM तो क्या प्रदेश अध्यक्ष बनने के लायक भी नहीं" : चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बीजेपी से समर्थन वापसी का फैसला लिया और कांग्रेस को सपोर्ट करने का फैसला किया है. इसके बाद चरखी दादरी आने पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कई बड़े बयान दे डाले हैं. निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा है हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी CM तो क्या, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के भी लायक नहीं है और वे इस बारे में अपनी बात पहले ही हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने रख चुके हैं.
4 जून के बाद बीजेपी में मचेगी भगदड़ : सोमबीर सांगवान यहीं नहीं रुके, इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के विधायक काफी ज्यादा परेशान चल रहे हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और जेजेपी विधायकों में ख़ासी भगदड़ मचने वाली है. तब हालात ऐसे बनेंगे कि दोनों पार्टियों के असंतुष्ट विधायक ट्रेनों में भरकर कांग्रेस के दफ्तर पहुंचेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी राज में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया कि भारतीय जनता पार्टी में सिर्फ अधिकारी ही ऐश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए. जब सच उनके सामने आया तो उन्होंने बीजेपी से समर्थन वापसी का फैसला कर लिया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सियासी भंवर में फंसी सरकार...क्या हरियाणा में होने वाला है फ्लोर टेस्ट ?
ये भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं 'दुष्यंत' पर यकीन, बोले- बातों से नहीं चलेगा काम, लिखकर दें तो मानेंगे
ये भी पढ़ें : "खुश मत होइए, ख्वाहिश अधूरी रहेगी, हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है"...हुड्डा पर विज का अटैक