गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आठ करोड़ रुपये के चरस के साथ दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं जो नेपाल से दिल्ली माल सप्लाई करने की फिराक में थे.
गोपालगंज में 8 करोड़ का चरस बरामद : गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार में बने तहखाना से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद किया गया. वहीं बरामद चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र पतौरा निवासी सुदीश कुमार और पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी मंदीप कुमार के रूप में की गई है.
अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों पर बड़ी कारवाई, 71 किलोग्राम चरस के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/hG8MZvjNwO
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) August 3, 2024
''जब्त किए गए चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. इसके पहले भी पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट से भारी मात्रा में चरस को जब्त किया था. हमारी टीम लगातार नजर बनाए रहती है.''-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
71 किलो चरस की हुई बरामदगी : दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा बलथरी चेकपोस्ट पर नियमित वाहन जांच की जा रही थी. इसी बीच एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में तहखाना बनाकर तस्करी के लिए लेकर जा रहे 139 पैकेट में कुल 71 किलोग्राम चरस बरामद किया गया. चरस को तस्कर नेपाल से दिल्ली लेकर जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने दबोच लिया.
NCB करेगी जांच : वैसे गोपालगंज पुलिस ने आठ करोड़ के चरस बरामदगी की सूचना नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (NCB) को दे दी है. अब पूरे मामले की जांच NCB करेगी. पिछले 10 वर्षो में पुलिस की यह सबसे बड़ी सफलता कही जा रही है.
लगातार हो रही नेपाल से तस्करी : बता दें कि मदक तस्करों ने नेपाल-इंडो सीमा को मादक पदार्थों की सप्लाई का जरिया बना लिया है. आए दिन नेपाल से सटे बिहार के कई जिलों से चरस-अफीम की तस्करी की खबर सामने आती है. तस्कर पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सुपौल और मधुबनी को अपना रास्ता बनाते हैं. खुली सीमा होने के कारण ऐसा देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें :-
गोपालगंज में 14 करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से ले जा रहे थे यूपी
बिहार: गाड़ी में बने तहखाने से 30 करोड़ की 265 किलो चरस बरामद
गोपालगंज में 30 करोड़ से अधिक का चरस बरामद, तीन तस्करों की गिरफ्तारी