मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने लगभग 20 किलोग्राम चरस बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के सरगम सिनेमा रोड से एक तस्कर को 14 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं रक्सौल थाना क्षेत्र से दो तस्करों को 5 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन तस्करों के बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज को तलाशने में जुटी है.
MP और UP का तस्कर भी दबोचा गया : जानकारी के अनुसार, सुगौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तस्कर रसूल आजम के पास से लगभग 14 किलो 530 ग्राम चरस बरामद हुआ है, जो सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं रक्सौल से गिरफ्तार तस्करों आदित्य मेहरा और मोहम्मद गोलू के पास से 5 किलो 124 ग्राम चरस बरामद हुआ है. गिरफ्तार आदित्य मेहरा मध्य प्रदेश के भोपाल जिला स्थित बागसेवनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं मोहम्मद गोलू उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है.
मोतिहारी में चरस बरामद : एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मादक पदार्थ के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 20 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में एक मध्य प्रदेश और दूसरा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है. जबकि तीसरा तस्कर इसी जिला का रहने वाला है.
''इनसे पूछताछ में बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज को स्थापित किया गया, जिसमें बैकवार्ड लिंक का पता चला है. जिसके अनुसार नेपाल के कुछ तस्करों ने इनको ये माल सप्लाई किया है. सुगौली से गिरफ्तार तस्करों को मुम्बई में माल डिलेवरी करना था और तस्करों के पास से एक रेल टिकट भी बरामद किया गया है. मुबंई में जिसको माल डिलेवरी करना था. उसकी पहचान हो गई है. रक्सौल से गिरफ्तार तस्करों को गोरखपुर में डिलेवरी करना था. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण
लगातार हो रही है तस्करी : बता दें कि मादक तस्कर इंडो नेपाल सीमा का जमकर इस्तेमाल करते हैं. कई गैरकानूनी धंधे को यहां से संचालित किया जाता है. पुलिस कार्रवाई भी करती है पर अपराधी इसे करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में 12 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, महाराष्ट्र पहुंचानी थी खेप
बिहार के मोतिहारी में 15 करोड़ का चरस बरामद, दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा
Bihar Crime : एक करोड़ का चरस-गांजा बरामद.. तीन नेपाली और दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार