ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन, पवन बंसल ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग, CM मनोहर लाल ने कसा तंज

Chandigarh mayor election controversy: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन का प्रदर्शन जारी है. विरोध-प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर पर लापरवाही बरतने को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस-आप के विरोध पर सीएम मनोहर लाल ने तंज कसा है.

Aam Aadmi Party Congress protest
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 5:31 PM IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है लेकिन मेयर चुनाव के साथ ही जो विवाद शुरू हुआ है वह बढ़ता ही जा रहा है. मेयर चुनाव परिणाम के विरोध में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. आप-कांग्रेस गठबंधन के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी के खिलाफ पाप का घड़ा प्रदर्शन किया और घड़ा फोड़ा. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ गहमागहमी भी हुई.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद चंडीगढ़ सेक्टर- 17 थाने में एफआईआर कराने पहुंचे. इस दौरान पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस और आप के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए कांग्रेस-आप पार्षदों और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. ऐसे में आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने बैरिकेड पर चढ़कर प्रोटेस्ट किया. इसके बाद अन्य पार्षद और कार्यकर्ता भी बैरिकेडिंग के पास ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे. इस बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई बार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की.

बता दें कि कांग्रेस और आप पार्षदों ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर प्रीसाइडिंग ऑफिसर द्वारा की गई कार्रवाई में धांधली का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इस मांग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता चंडीगढ़ सेक्टर- 17 में पुलिस थाने के पास इकट्ठा हुए. इसके बाद कार्यकर्ता मांग पत्र लेकर सेक्टर- 17 पुलिस थाने के लिए निकले, लेकिन थाने से पहले ही उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

प्रीसाइडिंग ऑफिसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग: प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने आरोप लगाया कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए एक पार्टी को फायदा पहुंचाया है. पवन बंसल ने आरोप लगाया कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. पवन बंसल ने कहा है कि अगर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ जाएंगे.

धरना प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने थाने के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा थाने और पार्किंग क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किए गए हैं.

सीएम मनोहर लाल का आप-कांग्रेस गठबंधन पर तंज: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नाच न जाने आंगन टेढ़ा, यही कहावत हुई. जब उनके पास जनमत नहीं है तो इस तरह के सपने वे क्यों देखते हैं. जनमत के चलते भारतीय जनता पार्टी का मेयर बना है. देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. जनता के दिमाग में जब भारतीय जनता पार्टी का विचार आता है तो आसानी से नहीं निकलता है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम विवाद: हाई कोर्ट की शरण में INDIA गठबंधन, UT प्रशासन को 3 सप्ताह में देना होगा जवाब

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर AAP-कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट, आज याचिका पर सुनवाई, हार के बाद फूट-फूटकर रोए AAP कैंडिडेट

ये भी पढ़ें: एक्शन...रोमांच...इमोशन...ड्रामा...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिखा सब कुछ, इनसाइड स्टोरी पर क्या बोले पार्षद ?

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है लेकिन मेयर चुनाव के साथ ही जो विवाद शुरू हुआ है वह बढ़ता ही जा रहा है. मेयर चुनाव परिणाम के विरोध में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. आप-कांग्रेस गठबंधन के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी के खिलाफ पाप का घड़ा प्रदर्शन किया और घड़ा फोड़ा. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ गहमागहमी भी हुई.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद चंडीगढ़ सेक्टर- 17 थाने में एफआईआर कराने पहुंचे. इस दौरान पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस और आप के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए कांग्रेस-आप पार्षदों और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. ऐसे में आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने बैरिकेड पर चढ़कर प्रोटेस्ट किया. इसके बाद अन्य पार्षद और कार्यकर्ता भी बैरिकेडिंग के पास ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे. इस बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई बार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की.

बता दें कि कांग्रेस और आप पार्षदों ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर प्रीसाइडिंग ऑफिसर द्वारा की गई कार्रवाई में धांधली का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इस मांग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता चंडीगढ़ सेक्टर- 17 में पुलिस थाने के पास इकट्ठा हुए. इसके बाद कार्यकर्ता मांग पत्र लेकर सेक्टर- 17 पुलिस थाने के लिए निकले, लेकिन थाने से पहले ही उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

प्रीसाइडिंग ऑफिसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग: प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने आरोप लगाया कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए एक पार्टी को फायदा पहुंचाया है. पवन बंसल ने आरोप लगाया कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. पवन बंसल ने कहा है कि अगर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ जाएंगे.

धरना प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने थाने के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा थाने और पार्किंग क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किए गए हैं.

सीएम मनोहर लाल का आप-कांग्रेस गठबंधन पर तंज: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नाच न जाने आंगन टेढ़ा, यही कहावत हुई. जब उनके पास जनमत नहीं है तो इस तरह के सपने वे क्यों देखते हैं. जनमत के चलते भारतीय जनता पार्टी का मेयर बना है. देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. जनता के दिमाग में जब भारतीय जनता पार्टी का विचार आता है तो आसानी से नहीं निकलता है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम विवाद: हाई कोर्ट की शरण में INDIA गठबंधन, UT प्रशासन को 3 सप्ताह में देना होगा जवाब

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर AAP-कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट, आज याचिका पर सुनवाई, हार के बाद फूट-फूटकर रोए AAP कैंडिडेट

ये भी पढ़ें: एक्शन...रोमांच...इमोशन...ड्रामा...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिखा सब कुछ, इनसाइड स्टोरी पर क्या बोले पार्षद ?

Last Updated : Jan 31, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.