रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहली बार क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस लीग का नाम "छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग" रखा गया है. नया रायपुर में 7 जून से इस क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ की 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार सीसीपीएल 2024 का आयोजन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा किया जा रहा है.
युवा क्रिकेटरों को मिलेगा एक्सपोजर : छत्तीसगढ़ में हो रहे इस आयोजन को लेकर ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निदेशक विजय शाह से खास बात की है. इस दौरान विजय शाह ने बताया, "यह छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहा है और संभवत किसी राज्य के लिए यह बड़ी सुखद बात है. इस पूरे लीग में छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में 6 टीमों को शामिल किया गया है."
"इस तरह के खेल के आयोजन के पीछे का मुख्य मकसद यही है कि यहां के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सके. छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को हम आगे भेज सकें, यही हमारा उद्देश्य है." - विजय शाह, निदेशक, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ
"छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के अवसर पैदा किए जाएंगे": विजय शाह ने कहा, "छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के और अवसर पैदा किए जाएंगे, इसको लेकर भी काम किया जा रहा है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भारत स्तर पर खेल सकें, इसके लिए तकनीक को भी विकसित किया जा रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब हमारे पास इनडोर स्टेडियम तैयार हो गया है. अब बारिश के सीजन में भी हमारे खिलाड़ियों को तैयारी करने में दिक्कत नहीं होगी."
"छत्तीसगढ़ में खेल की बड़ी संभावनाएं हैं और इस दिशा में हम लोग काम भी कर रहे हैं. लड़कियों को भी खेल में आगे लाया जा रहा और इसकी भी प्रक्रिया चल रही है. 6 साल में छत्तीसगढ़ के क्रिकेट संघ ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, दूसरे राज्यों में अभी भी यह उपलब्धि उनके हिस्से नहीं आई है." - विजय शाह, निदेशक, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की 6 टीमों के बारे में जानिए
- राजनांदगांव पैंथर्स
- बस्तर बायसन
- रायपुर रायनो
- बिलासपुर बुल्स
- सरगुजा टाइगर्स
- रायगढ़ लायंस
बिना टिकट देख सकेंगे सीसीपीएल के मैच : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के मैच के लिए किसी तरह का कोई टिकट नहीं रखा गया है. नया रायपुर में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के सभी लोग इसमें शामिल हो सकते हैं और खेल का आनंद ले सकते हैं. सीसीपीएल 2024 टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को बनाया गया है.