ETV Bharat / bharat

ED की कार्रवाई के बीच CBI ने भी दस्तक, वन मुख्यालय में PCCF हॉफ से ली कॉर्बेट प्रकरण की जानकारी - उत्तराखंड वन विभाग

CBI investigation forest department उत्तराखंड में ईडी की छापेमारी के बाद सीबीआई की दस्तक से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.सीबीआई की टीम ने उत्तराखंड वन मुख्यालय में पहुंचकर अपनी जांच से जुड़ी जानकारी जुटाई. बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने कॉर्बेट प्रकरण के अहम तथ्यों पर पीसीसीएफ हॉफ से मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 9:19 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में ईडी की कार्रवाई के बीच सीबीआई ने भी दस्तक दे दी है. गुरुवार को सीबीआई ने वन मुख्यालय में पहुंचकर अपनी जांच से जुड़ी जानकारी जुटाई.महकमे में सीबीआई ने के पहुंचने से हड़कंप मच गया.तमाम अफसरों में सीबीआई के पहुंचने को लेकर कई तरह की बातें होने लगी. हालांकि सीबीआई के एसपी ने खुद मुख्यालय में पहुंचकर कॉर्बेट प्रकरण के महत्वपूर्ण तथ्यों पर पीसीसीएफ हॉफ से मुलाकात की और अवैध पातन और निर्माण से जुडी जानकारियों को एकत्रित किया.

उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रकरण को लेकर जहां एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत तमाम आईएफएस अधिकारियों के घर पर छापेमारी कर रही है, तो वहीं ईडी की छापेमारी के अगले ही दिन सीबीआई भी वन मुख्यालय में आ धमकी. सीबीआई की टीम ने वन विभाग के मुख्यालय में पहुंचकर प्रमुख वन संरक्षक हाफ अनूप मलिक से मुलाकात की. इस दौरान सीबीआई के अधिकारी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ी तमाम जानकारियां को हॉफ से मांगा. खबर है कि सीबीआई के अधिकारी ने पीसीसीएफ हॉफ से सीबीआई की अब तक हुई जांच के दौरान आए तथ्यों पर बात की.पीसीसीएफ हॉफ से कुछ अधिकारियों की जानकारी ली गयी.
पढ़ें-कांग्रेस नेता ने रेड मारने आई ED से ही मांग लिया चंदा! छापे के बाद हरक सिंह रावत का पहला इंटरव्यू

इतना ही नहीं अवैध पातन और निर्माण से जुड़े वन महकमे के नियमों की भी जानकारी मांगी गई. बताया गया कि सीबीआई ने कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी पीसीसीएफ हॉफ से मांगे. हलांकि ये दस्तावेज नियमों से जुड़े थे या प्रकरण में स्वीकृतियों पर आधारित थे ये स्पष्ट नहीं हो पाया. एक दिन पहले ही ईडी ने भी कई जगहों पर छापेमारी की थी और इस बीच सीबीआई के पहुंचने से अफसरों में हड़कंप मच गया. खबर है कि सीबीआई के अधिकारी ने 1 घंटे से ज्यादा समय तक पीसीसीएफ हॉफ से बात की.

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में ईडी की कार्रवाई के बीच सीबीआई ने भी दस्तक दे दी है. गुरुवार को सीबीआई ने वन मुख्यालय में पहुंचकर अपनी जांच से जुड़ी जानकारी जुटाई.महकमे में सीबीआई ने के पहुंचने से हड़कंप मच गया.तमाम अफसरों में सीबीआई के पहुंचने को लेकर कई तरह की बातें होने लगी. हालांकि सीबीआई के एसपी ने खुद मुख्यालय में पहुंचकर कॉर्बेट प्रकरण के महत्वपूर्ण तथ्यों पर पीसीसीएफ हॉफ से मुलाकात की और अवैध पातन और निर्माण से जुडी जानकारियों को एकत्रित किया.

उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रकरण को लेकर जहां एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत तमाम आईएफएस अधिकारियों के घर पर छापेमारी कर रही है, तो वहीं ईडी की छापेमारी के अगले ही दिन सीबीआई भी वन मुख्यालय में आ धमकी. सीबीआई की टीम ने वन विभाग के मुख्यालय में पहुंचकर प्रमुख वन संरक्षक हाफ अनूप मलिक से मुलाकात की. इस दौरान सीबीआई के अधिकारी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ी तमाम जानकारियां को हॉफ से मांगा. खबर है कि सीबीआई के अधिकारी ने पीसीसीएफ हॉफ से सीबीआई की अब तक हुई जांच के दौरान आए तथ्यों पर बात की.पीसीसीएफ हॉफ से कुछ अधिकारियों की जानकारी ली गयी.
पढ़ें-कांग्रेस नेता ने रेड मारने आई ED से ही मांग लिया चंदा! छापे के बाद हरक सिंह रावत का पहला इंटरव्यू

इतना ही नहीं अवैध पातन और निर्माण से जुड़े वन महकमे के नियमों की भी जानकारी मांगी गई. बताया गया कि सीबीआई ने कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी पीसीसीएफ हॉफ से मांगे. हलांकि ये दस्तावेज नियमों से जुड़े थे या प्रकरण में स्वीकृतियों पर आधारित थे ये स्पष्ट नहीं हो पाया. एक दिन पहले ही ईडी ने भी कई जगहों पर छापेमारी की थी और इस बीच सीबीआई के पहुंचने से अफसरों में हड़कंप मच गया. खबर है कि सीबीआई के अधिकारी ने 1 घंटे से ज्यादा समय तक पीसीसीएफ हॉफ से बात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.