ETV Bharat / bharat

UGC-NET पेपर लीक; कुशीनगर से CBI ने एक युवक को उठाया, टेलीग्राम पर पेपर किया था वायरल, कोचिंग संचालक फरार - UGC NET PAPER LEACK

UGC NET पेपर लीक मामले के तार कुशीनगर से जुड़ने के अहम संकेत मिले हैं. जिसके बाद सीबीआई की टीम कुशीनगर पहुंचकर एक युवक को अपने साथ ले गई है.

सीबीआई युवक को अपने साथ ले गई.
सीबीआई युवक को अपने साथ ले गई. (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:17 PM IST

UGC-NET पेपर लीक का जांच करने कुशीनगर पहुंची सीबीआई. (Video Credit; Etv bharat)

कुशीनगर: UGC-NET पेपर लीक के तार कुशीनगर से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पेपर लीक की जांच कर रही सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम ने कुशीनगर नगर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा इस मामले में एक और कोचिंग संचालक नाम सामने आया है, जो अभी फरार है. सीबीआई शुक्रवार की रात ही पहुंची थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई जिससे पूछताछ कर रही है, उसने टेलीग्राम पर पेपर के कुछ अंश डाले थे.



जानकारी के मुताबिक, पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधुआं मिश्रौली गांव में शनिवार दोपहर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पहुंची. सीबीआई आने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम गांव के निखिल को हिरासत में लेकर अपने साथ पडरौना कोतवाली ले गई. थाने में सीबआई ने निखिल से 5 घण्टे पूछताछ करने के बाद अपने साथ लेकर चली गयी है. निखिल के पिता ब्रजेश सोनी ने बताया कि निखिल राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी करता था. लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वह लखनऊ आकर तैयारी कर रहा था. निखिल ने भी नेट की परीक्षा दी थी. सूत्रों के अनुसार निखिल का लैपटॉप और मोबाइल सीबीआई ने जब्त कर लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में सीबीआई कि टीम ने मीडिया कर्मियों से कोई भी जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया है. सीबीआई को इस मामले में दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी. जिसमे एक संदिग्ध फरार चल रहा है.

बता दें कि UGC NET पेपर लीक होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को परीक्षा को रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी थी. इसके बाद से लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जानकारी मिलने के बाद कुशीनगर पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें-पेपरलीक माफिया पर योगी सरकार ला रही तगड़ा कानून; चलेगा बुलडोजर, गैंगस्टर एक्ट और 10 करोड़ जुर्माना

UGC-NET पेपर लीक का जांच करने कुशीनगर पहुंची सीबीआई. (Video Credit; Etv bharat)

कुशीनगर: UGC-NET पेपर लीक के तार कुशीनगर से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पेपर लीक की जांच कर रही सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम ने कुशीनगर नगर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा इस मामले में एक और कोचिंग संचालक नाम सामने आया है, जो अभी फरार है. सीबीआई शुक्रवार की रात ही पहुंची थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई जिससे पूछताछ कर रही है, उसने टेलीग्राम पर पेपर के कुछ अंश डाले थे.



जानकारी के मुताबिक, पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधुआं मिश्रौली गांव में शनिवार दोपहर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पहुंची. सीबीआई आने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम गांव के निखिल को हिरासत में लेकर अपने साथ पडरौना कोतवाली ले गई. थाने में सीबआई ने निखिल से 5 घण्टे पूछताछ करने के बाद अपने साथ लेकर चली गयी है. निखिल के पिता ब्रजेश सोनी ने बताया कि निखिल राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी करता था. लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वह लखनऊ आकर तैयारी कर रहा था. निखिल ने भी नेट की परीक्षा दी थी. सूत्रों के अनुसार निखिल का लैपटॉप और मोबाइल सीबीआई ने जब्त कर लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में सीबीआई कि टीम ने मीडिया कर्मियों से कोई भी जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया है. सीबीआई को इस मामले में दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी. जिसमे एक संदिग्ध फरार चल रहा है.

बता दें कि UGC NET पेपर लीक होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को परीक्षा को रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी थी. इसके बाद से लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जानकारी मिलने के बाद कुशीनगर पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें-पेपरलीक माफिया पर योगी सरकार ला रही तगड़ा कानून; चलेगा बुलडोजर, गैंगस्टर एक्ट और 10 करोड़ जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.