ETV Bharat / bharat

Watch Video : पटना में कुएं में गिरा ऊंट, निकालने में छूटे पसीने, 3 घंटे तक JCB से रेस्क्यू कर निकाला - Camel Fell Down In Well Patna - CAMEL FELL DOWN IN WELL PATNA

CAMEL RESCUED IN PATNA: राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग में एक ऊंट कुएं में गिर गया. सूचना देकर तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने मौके पर जेसीबी मंगवाई. इसके बाद करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू कर कुएं से ऊंट को सुरक्षित निकाला जा सका. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में कुएं में गिरा ऊंट
पटना में कुएं में गिरा ऊंट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 10:04 PM IST

जेसीबी से निकाला गया ऊंट

पटना: राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक ऊंट कुएं में गिर गया. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. सूचना पर पटना नगर निगम के माध्यम से जेसीबी की मदद से रेस्क्यू दल ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से ऊंट को बाहर निकाला गया.

पटना के कुएं में गिरा ऊंट: बताया जा रहा है कि जब नगरकीर्तन में शामिल होने के लिए हाथी, घोड़ा, ऊंट गुरु के बाग पहुंचा. उसी दौरान तीन चार लड़के ऊंट की सवारी करने के लिए पहुंचे. लड़कों को देखकर ऊंट आगे पीछे होने लगा. अपना नियंत्रण खोते हुए सीधे ऊंट कुआं में गिर गया. जहां पूरे इलाके में हड़कंम मच गई. ऊंट के कुएं में गिरने की सूचना गांव में आग की तरह से फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.

पटना में रेस्क्यू कर निकाला गया ऊंट
पटना में रेस्क्यू कर निकाला गया ऊंट

"कुछ लड़के ऊंट की सवारी करने के लिए पहुंचे थे. लड़कों को देखकर ऊंट भड़क गई और वह सीधे कुआं में जा गिरी. रेस्क्यू टीम के वजह से ऊंट शकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया गया है." -महेंद्र दास, हाथीबान

पटना में रेस्क्यू कर भारी भरकम ऊंट को कुएं से निकालने में मिली सफलता
पटना में रेस्क्यू कर भारी भरकम ऊंट को कुएं से निकालने में मिली सफलता

जेसीबी की मदद से ऊंट को कुएं से बाहर निकाला: ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने के दी. पुलिस रेस्क्य टीम के साथ कुएं पर पहुंचे. रेस्क्यू दल ने मौकेा मुआयना कर ऊंट को बाहर निकालने के लिए नगर निगम से जेसीबी मंगवाई और करीब तीन घंटे अधिक प्रयास के बाद जेसीबी मशीन से कुआं की गहराई करते हुए ऊंट को सकुशल निकाल लिया गया है. गनीमत रही के कुएं में गिरने के बाद भी ऊंट को किसी तरह की चोट नहीं लगी.

ये भी पढ़ें

Gaya News : पानी की तलाश में भटका हिरण कुएं में गिरा, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया

Bihar News: गया में पानी की तलाश में पहुंचा हिरण, कुत्ते को भौंकता देख कुएं में जा गिरा...

जेसीबी से निकाला गया ऊंट

पटना: राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक ऊंट कुएं में गिर गया. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. सूचना पर पटना नगर निगम के माध्यम से जेसीबी की मदद से रेस्क्यू दल ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से ऊंट को बाहर निकाला गया.

पटना के कुएं में गिरा ऊंट: बताया जा रहा है कि जब नगरकीर्तन में शामिल होने के लिए हाथी, घोड़ा, ऊंट गुरु के बाग पहुंचा. उसी दौरान तीन चार लड़के ऊंट की सवारी करने के लिए पहुंचे. लड़कों को देखकर ऊंट आगे पीछे होने लगा. अपना नियंत्रण खोते हुए सीधे ऊंट कुआं में गिर गया. जहां पूरे इलाके में हड़कंम मच गई. ऊंट के कुएं में गिरने की सूचना गांव में आग की तरह से फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.

पटना में रेस्क्यू कर निकाला गया ऊंट
पटना में रेस्क्यू कर निकाला गया ऊंट

"कुछ लड़के ऊंट की सवारी करने के लिए पहुंचे थे. लड़कों को देखकर ऊंट भड़क गई और वह सीधे कुआं में जा गिरी. रेस्क्यू टीम के वजह से ऊंट शकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया गया है." -महेंद्र दास, हाथीबान

पटना में रेस्क्यू कर भारी भरकम ऊंट को कुएं से निकालने में मिली सफलता
पटना में रेस्क्यू कर भारी भरकम ऊंट को कुएं से निकालने में मिली सफलता

जेसीबी की मदद से ऊंट को कुएं से बाहर निकाला: ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने के दी. पुलिस रेस्क्य टीम के साथ कुएं पर पहुंचे. रेस्क्यू दल ने मौकेा मुआयना कर ऊंट को बाहर निकालने के लिए नगर निगम से जेसीबी मंगवाई और करीब तीन घंटे अधिक प्रयास के बाद जेसीबी मशीन से कुआं की गहराई करते हुए ऊंट को सकुशल निकाल लिया गया है. गनीमत रही के कुएं में गिरने के बाद भी ऊंट को किसी तरह की चोट नहीं लगी.

ये भी पढ़ें

Gaya News : पानी की तलाश में भटका हिरण कुएं में गिरा, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया

Bihar News: गया में पानी की तलाश में पहुंचा हिरण, कुत्ते को भौंकता देख कुएं में जा गिरा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.