ETV Bharat / bharat

यूपी विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव 12 जुलाई को, स्वामी प्रसाद के इस्तीफे से हुई थी सीट खाली - UP Legislative Council By Election - UP LEGISLATIVE COUNCIL BY ELECTION

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक रिक्त सीट पर उपचुनाव 12 जुलाई को होगा. निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव 12 जुलाई को कराने की अधिसूचना जारी की है.

यूपी विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव
यूपी विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव (फोटो क्रेडिट- यूपी सरकार)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 7:26 PM IST

लखनऊ: यूपी विधान परिषद की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी की गई है. निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के फरवरी 2024 में त्यागपत्र दिए जाने के बाद खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव 12 जुलाई को कराए जाने की नोटिफिकेशन जारी किया है.

25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी
25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

जारी किया गये नोटिफिकेशन के अनुसार 25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. हालांकि एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में फायदा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को होगा और ऐसी स्थिति में बीजेपी का ही एकमात्र उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर सकता है. मतदान की स्थिति एक से अधिक प्रत्याशी होने पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. सामान्य तौर पर एक सीट पर विधान परिषद के उपचुनाव में जिस दल के विधायकों की संख्या सर्वाधिक होती है. वही निर्वाचित होता है.

उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत है. ऐसे में एक सीट पर जब उपचुनाव होगा, तो बीजेपी का ही प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचन से विजय घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित विधान परिषद के सदस्य शस्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकाल 06 जुलाई, 2028 तक था, जिनके द्वारा 20 फरवरी, 2024 को त्यागपत्र दिये जाने के कारण रिक्त सीट को भरने के लिए उप चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जून, 2024 मंगलवार को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जायेगी. 02 जुलाई, 2024 मंगलवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है. 03 जुलाई, 2024 बुधवार को नाम निर्देशनों की जांच की जायेगी. 05 जुलाई, 2024 शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई, 2024 शुक्रवार को मतदान पूर्वाहन 09 बजे से 04 बजे तक कराया जायेगा. इसके उपरान्त सायं 05 बजे से मतगणना की जायेगी. 16 जुलाई, 2024 मंगलवार से पूर्व चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जायेगी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले, अंग्रेज खा रहे बनारस का लंगड़ा, जौनपुर की मूली और गाजीपुर की भिंडी - PM Modi Varanasi Visit

लखनऊ: यूपी विधान परिषद की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी की गई है. निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के फरवरी 2024 में त्यागपत्र दिए जाने के बाद खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव 12 जुलाई को कराए जाने की नोटिफिकेशन जारी किया है.

25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी
25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

जारी किया गये नोटिफिकेशन के अनुसार 25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. हालांकि एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में फायदा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को होगा और ऐसी स्थिति में बीजेपी का ही एकमात्र उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर सकता है. मतदान की स्थिति एक से अधिक प्रत्याशी होने पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. सामान्य तौर पर एक सीट पर विधान परिषद के उपचुनाव में जिस दल के विधायकों की संख्या सर्वाधिक होती है. वही निर्वाचित होता है.

उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत है. ऐसे में एक सीट पर जब उपचुनाव होगा, तो बीजेपी का ही प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचन से विजय घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित विधान परिषद के सदस्य शस्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकाल 06 जुलाई, 2028 तक था, जिनके द्वारा 20 फरवरी, 2024 को त्यागपत्र दिये जाने के कारण रिक्त सीट को भरने के लिए उप चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जून, 2024 मंगलवार को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जायेगी. 02 जुलाई, 2024 मंगलवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है. 03 जुलाई, 2024 बुधवार को नाम निर्देशनों की जांच की जायेगी. 05 जुलाई, 2024 शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई, 2024 शुक्रवार को मतदान पूर्वाहन 09 बजे से 04 बजे तक कराया जायेगा. इसके उपरान्त सायं 05 बजे से मतगणना की जायेगी. 16 जुलाई, 2024 मंगलवार से पूर्व चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जायेगी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले, अंग्रेज खा रहे बनारस का लंगड़ा, जौनपुर की मूली और गाजीपुर की भिंडी - PM Modi Varanasi Visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.