ETV Bharat / bharat

यात्री बस में भीषण आग, पूरी बस जलकर खाक, 40 यात्री थे सवार - BUS CATCHES FIRE - BUS CATCHES FIRE

BUS CATCHES FIRE रायपुर अभनपुर मुख्यमार्ग में मोहन ढाबा के पास चलती हुई बस में आग लग गई. यात्री बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी तभी ये हादसा हुआ. बस में 40 यात्री सवार थे.

BUS CATCHES FIRE
रायपुर बस में आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 2:13 PM IST

रायपुर: शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे अभनपुर के पास एक यात्री बस में आग लग गई. इस बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. जो जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रहे थे. तभी अचानक अभनपुर के मोहन ढाबा के पास आग लग गई.

रायपुर बस में आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

महिंद्रा ट्रेवल्स की बस में भीषण आग: अभनपुर थाना क्षेत्र से लगभग 3 किलोमीटर दूर मोहन ढाबा के पास महिंद्रा ट्रेवल्स की बस में आग लग गई. आग फैलने से पहले ही तुरंत यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. उनका सामान भी बस से उतारा गया. इस घटना में कोई भी यात्री घायल या फिर हताहत नहीं हुआ है.

BUS CATCHES FIRE
रायपुर अभनपुर बस में आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

एसी का पाइप फटने और रेडिएटर गर्म होने से आग की आशंका: बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि कुरूद के आसपास रेडिएटर बार बार गर्म होने के कारण उसे ठंडा करने के लिए पानी डाला गया था. लेकिन रेडिएटर ठंडा नहीं हो पाया. इसके साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि बस में लगे एसी का पाइप फटने की वजह से भी आग लगी होगी लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

BUS CATCHES FIRE
बस में सवार थे 40 यात्री (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

घटना की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर अभनपुर की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई. इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है.

कवर्धा में चलती ट्रक में लगी आग, चालक ने वाहन से कूद कर बचाई जान - Kawardha Road Accident
रायपुर में आग का कोहराम, खमतराई फोम फैक्ट्री में आग से 2 महिलाओं की मौत, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान - Fire havoc in Raipur
एसी ब्लास्ट से कान और जबड़ा फटा, लगातार आप भी तो नहीं चला रहे AC ! - AC Blast

रायपुर: शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे अभनपुर के पास एक यात्री बस में आग लग गई. इस बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. जो जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रहे थे. तभी अचानक अभनपुर के मोहन ढाबा के पास आग लग गई.

रायपुर बस में आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

महिंद्रा ट्रेवल्स की बस में भीषण आग: अभनपुर थाना क्षेत्र से लगभग 3 किलोमीटर दूर मोहन ढाबा के पास महिंद्रा ट्रेवल्स की बस में आग लग गई. आग फैलने से पहले ही तुरंत यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. उनका सामान भी बस से उतारा गया. इस घटना में कोई भी यात्री घायल या फिर हताहत नहीं हुआ है.

BUS CATCHES FIRE
रायपुर अभनपुर बस में आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

एसी का पाइप फटने और रेडिएटर गर्म होने से आग की आशंका: बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि कुरूद के आसपास रेडिएटर बार बार गर्म होने के कारण उसे ठंडा करने के लिए पानी डाला गया था. लेकिन रेडिएटर ठंडा नहीं हो पाया. इसके साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि बस में लगे एसी का पाइप फटने की वजह से भी आग लगी होगी लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

BUS CATCHES FIRE
बस में सवार थे 40 यात्री (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

घटना की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर अभनपुर की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई. इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है.

कवर्धा में चलती ट्रक में लगी आग, चालक ने वाहन से कूद कर बचाई जान - Kawardha Road Accident
रायपुर में आग का कोहराम, खमतराई फोम फैक्ट्री में आग से 2 महिलाओं की मौत, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान - Fire havoc in Raipur
एसी ब्लास्ट से कान और जबड़ा फटा, लगातार आप भी तो नहीं चला रहे AC ! - AC Blast
Last Updated : Jun 1, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.