ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर मार गिराया - BSF shot down a drone

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 1:49 PM IST

भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी जारी है. बीएसएफ और स्थानीय पुलिस लगातार निगरानी रखकर रही है. इसी निगरानी के चलते गुरुवार को पाक सीमा से आए एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया.

bsf-shot-down-a-drone-coming-from-pakistan-at-indo-pak-border-in-shriganganagar
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन को मार गिराया

श्रीगंगानगर. बीएसएफ ने गुरुवार को पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया. ड्रोन से दो पैकेट हेरोइन बरामद हुई है. रायसिंहनगर के निकट यह कार्रवाई हुई है.बीएसएफ के जवानों द्वारा मौके पर सर्च अभियान चलाया गया है. एसपी गौरव यादव ने बताया कि भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 40 पीएस के पास गुरुवार सुबह ड्रोन के मूवमेंट को देखकर सीमा सुरक्षा बल के जवान तुंरत एक्शन में आए और ड्रोन को मार गिराया. ड्रोन के साथ दो पैकेट हेरोइन के बरामद हुए हैं. इस ड्रोन को जांच के लिए उच्च स्तर पर भेजा जाएगा. बरामद की गई हेरोइन की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. मौके पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी पहुंचे.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर तस्करी रोकने के लिए पुलिस और BSF ने चलाया सर्च अभियान, ग्रामीणों से की ये अपील

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया, ताकि पता चल सके कि कहीं पाकिस्तानी तस्करों द्वारा हेरोइन के और पैकेट भी तो नहीं गिराए गए. इसके साथ-साथ आसपास के गांव में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा मादक पदार्थ गिराए जाने के बाद में स्थानीय तस्कर उसके डिलीवरी लेने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों की तलाशी ली जा रही है. आपको बता दें कि पुलिस और बीएसएफ सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं. दो दिन पहले भी करणपुर इलाके में संजीव चौहान के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया था.

श्रीगंगानगर. बीएसएफ ने गुरुवार को पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया. ड्रोन से दो पैकेट हेरोइन बरामद हुई है. रायसिंहनगर के निकट यह कार्रवाई हुई है.बीएसएफ के जवानों द्वारा मौके पर सर्च अभियान चलाया गया है. एसपी गौरव यादव ने बताया कि भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 40 पीएस के पास गुरुवार सुबह ड्रोन के मूवमेंट को देखकर सीमा सुरक्षा बल के जवान तुंरत एक्शन में आए और ड्रोन को मार गिराया. ड्रोन के साथ दो पैकेट हेरोइन के बरामद हुए हैं. इस ड्रोन को जांच के लिए उच्च स्तर पर भेजा जाएगा. बरामद की गई हेरोइन की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. मौके पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी पहुंचे.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर तस्करी रोकने के लिए पुलिस और BSF ने चलाया सर्च अभियान, ग्रामीणों से की ये अपील

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया, ताकि पता चल सके कि कहीं पाकिस्तानी तस्करों द्वारा हेरोइन के और पैकेट भी तो नहीं गिराए गए. इसके साथ-साथ आसपास के गांव में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा मादक पदार्थ गिराए जाने के बाद में स्थानीय तस्कर उसके डिलीवरी लेने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों की तलाशी ली जा रही है. आपको बता दें कि पुलिस और बीएसएफ सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं. दो दिन पहले भी करणपुर इलाके में संजीव चौहान के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.