ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी, BSF अलर्ट, एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द - Bangladesh Unrest

BSF On High Alert: शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वह अब भारत पहुंच गई हैं. उनके पद छोड़ने के बाद सेना ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा कर दी है. इस बीच भारत ने अपनी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.

सुरक्षा की समीक्षा करते अधिकारी
सुरक्षा की समीक्षा करते अधिकारी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 5, 2024, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और वकर-उज-जमान के नेतृत्व में देश की सेना द्वारा ढाका में अंतरिम सरकार बनाने के कुछ ही देर बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक भारत ने बंग्लादेश से लगने वाली 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर अपनी सभी चौकियों को 'हाई अलर्ट' पर रख दिया है.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है और बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक दलजीत चौधरी सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलकाता पहुंचे.

इस दौरान दलजीत सिंह चौधरी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले और सुंदरबन क्षेत्र का दौरा किया और इन महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा की.

जानकारी देती ईटीवी भारत संवाददाता (ETV Bharat)

इस संबंध में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बांग्लादेश में बदले हालात को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है." दलजीत सिंह चौधरी के साथ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी और दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह भी थे. अधिकारी ने कहा, "इस यात्रा का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा करना है." इस बीच शेख हसीना भारत पहुंच गई हैं. फिलहाल बांग्लादेश वायु सेना का विमान गाजिबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंच गया है.

शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. सभी रडार सक्रिय हैं और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर AJAX1431 कॉल साइन वाले सी-130 विमान पर नजर रख रही हैं और यह दिल्ली की ओर बढ़ रहा है.

एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें
बांग्लादेश में जारी अराजक्ता के चलते बांग्लादेश आने-जाने वाली अपनी फ्लइट्स रद्द कर दी हैं. इस संबंध में एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं."

कहां -कहां सीमा शेयर करते हैं दोनों देश
वर्तमान में भारत बांग्लादेश के साथ पश्चिम बंगाल में 2216.7 किमी, असम में 263 किमी, मेघालय में 443 किमी, त्रिपुरा 856 किमी और मिजोरम में 318 किमी लंबी सीमा शेयर करता है और यहां बीएसएफ की 1,096 चेक पोस्ट मौजूद हैं. इंटरनेशनल बंग्लादेश बॉर्डर पहाड़ियों, नदियों और घाटियों जैसे कठिन इलाकों से घिरा हुआ है और बीएसएफ को अवैध सीमा पार गतिविधियों और बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवास पर कड़ी निगरानी रखने का काम सौंपा गया है.

इससे पहले सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफे की मांग को लेकर जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ढाका छोड़ दिया. साथ ही उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया. हिंसा की एक नई घटना में छह लोग मारे गए. वहीं, हजारों प्रदर्शनकारियों ने ढाका तक लॉन्ग मार्च के लिए इकट्ठा होना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में क्यों बिगड़े हालात, 'कम होती नौकरियां, गिरती अर्थव्यवस्था या चीनी कर्ज'

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और वकर-उज-जमान के नेतृत्व में देश की सेना द्वारा ढाका में अंतरिम सरकार बनाने के कुछ ही देर बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक भारत ने बंग्लादेश से लगने वाली 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर अपनी सभी चौकियों को 'हाई अलर्ट' पर रख दिया है.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है और बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक दलजीत चौधरी सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलकाता पहुंचे.

इस दौरान दलजीत सिंह चौधरी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले और सुंदरबन क्षेत्र का दौरा किया और इन महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा की.

जानकारी देती ईटीवी भारत संवाददाता (ETV Bharat)

इस संबंध में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बांग्लादेश में बदले हालात को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है." दलजीत सिंह चौधरी के साथ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी और दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह भी थे. अधिकारी ने कहा, "इस यात्रा का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा करना है." इस बीच शेख हसीना भारत पहुंच गई हैं. फिलहाल बांग्लादेश वायु सेना का विमान गाजिबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंच गया है.

शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. सभी रडार सक्रिय हैं और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर AJAX1431 कॉल साइन वाले सी-130 विमान पर नजर रख रही हैं और यह दिल्ली की ओर बढ़ रहा है.

एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें
बांग्लादेश में जारी अराजक्ता के चलते बांग्लादेश आने-जाने वाली अपनी फ्लइट्स रद्द कर दी हैं. इस संबंध में एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं."

कहां -कहां सीमा शेयर करते हैं दोनों देश
वर्तमान में भारत बांग्लादेश के साथ पश्चिम बंगाल में 2216.7 किमी, असम में 263 किमी, मेघालय में 443 किमी, त्रिपुरा 856 किमी और मिजोरम में 318 किमी लंबी सीमा शेयर करता है और यहां बीएसएफ की 1,096 चेक पोस्ट मौजूद हैं. इंटरनेशनल बंग्लादेश बॉर्डर पहाड़ियों, नदियों और घाटियों जैसे कठिन इलाकों से घिरा हुआ है और बीएसएफ को अवैध सीमा पार गतिविधियों और बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवास पर कड़ी निगरानी रखने का काम सौंपा गया है.

इससे पहले सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफे की मांग को लेकर जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ढाका छोड़ दिया. साथ ही उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया. हिंसा की एक नई घटना में छह लोग मारे गए. वहीं, हजारों प्रदर्शनकारियों ने ढाका तक लॉन्ग मार्च के लिए इकट्ठा होना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में क्यों बिगड़े हालात, 'कम होती नौकरियां, गिरती अर्थव्यवस्था या चीनी कर्ज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.