हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इस बीच बीआरएस विधायक बांदला कृष्ण मोहन रेड्डी भी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. सीएम रेवंत रेड्डी ने जुबली हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उन्हें दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया. कृष्ण मोहन रेड्डी ने तीन दिन पहले घोषणा की थी कि वह 6 तारीख को कांग्रेस में शामिल होंगे.
कृष्ण मोहन रेड्डी के मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी में शामिल होने के समय मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, जुपल्ली कृष्णराव, मुख्यमंत्री के सलाहकार वेम नरेंद्र रेड्डी, सांसद मल्लू रवि, विधायक येन्नम श्रीनिवास रेड्डी, दान नागेंद्र खैरताबाद डीसीसी अध्यक्ष रोहिन रेड्डी मौजूद रहे.
6 बीआरएस नेता कांग्रेस में हुए थे शामिल
इससे पहले बीआरएस के छह नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा लिया था. जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात तकरीबन एक बजे सीएम रेवंत रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपा दासमुंशी की मौजूदगी में बीआरएस नेता कांग्रेस में शामिल हुए. इनमें भानु प्रसाद, बसवाराजू सरैया, दांडे विट्ठल, एमएस प्रभाकर, येग्गे मल्लेशम और बोग्गरापु दयानंद शामिल हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद BRS छोड़ रहे नेता
सूत्रों के मुताबिक सभी नेता शहर के एक होटल में इकठ्ठा हुए और रात करीब 11:30 बजे सीएम रेवंत रेड्डी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी. बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के बाद से ही बीआरएस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को हर दिन नए झटके लग रहे हैं और एक के बाद एक पार्टी के नेता उनका साथ छोड़ रहे हैं.