गंगटोक/कालिम्पोंग: एक तरफ जहां उत्तरी सिक्किम में फंसे पर्यटकों को बचाने का काम शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कलिम्पोंग जिले समेत सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में ताजा भूस्खलन हुआ है.
जमीन खिसकने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर यातायात बाधित हो गया है. कलिम्पोंग के लिकुवीर में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर भूस्खलन के कारण सभी वाहनों को लावा के रास्ते मोड़ना पड़ा.
इसके अलावा पेडोंग में रेशिखोला चेक पोस्ट के पास भारी भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई है. वालुखोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर ताजा भूस्खलन हुआ है. पश्चिम सिक्किम में डेंटम से घेज़िंग तक का रास्ता भी भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है. इस बीच, बचाव अभियान के दूसरे दिन 15 पर्यटकों के एक समूह को लाचुंग से मंगन लाया गया. वहां से उन्हें छोटे वाहन से गंगटोक भेजने की व्यवस्था की गई है. सीमा सड़क संगठन ने सोमवार को 64 पर्यटकों को बचाया और उन्हें गंगटोक लौटा दिया.
गौरतलब है कि 12 जून की रात को सिक्किम राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद चुंगथांग से आगे पर्यटक फंस गए थे. पर्यटकों को निकालने के लिए बीआरओ ने बचाव अभियान चलाया. वहीं, सोमवार को शुरू हुए बचाव अभियान में खराब मौसम के कारण काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा.