ETV Bharat / bharat

न कार, न डोली, ठेले पर दुल्हन को लेकर निकले दूल्हे राजा, देखें वीडियो - DULHA DULHAN VIDEO

शादी-ब्याह के कई वीडियो में कभी दूल्हा-दुल्हन धमाल मचाते हुए दिखते हैं. वीडियो में दूल्हा ठेले पर दुल्हन को लेकर चल रहा है.

The groom went out with the bride on a cart
ठेले पर दुल्हन को लेकर निकले दूल्हे राजा (Instagram @superfastamdavad.live)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 4:00 PM IST

हैदराबाद : इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसको देखने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए. इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को एक ठेले पर बिठाकर सड़कों पर घूमता दिख रहा है. इससे ऐसा लग रहा है कि यह दंपत्ति वीडियो के माध्यम से कुछ संदेश देना चाह रहा है. शायद यह कि दूल्हा जिस हालत में भी रहेगा अपनी दुल्हन को रखेगा, वह भी उसके साथ खुश रहेगी.

इतना ही नहीं वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को एक ठेले पर बिठाए हुए है और उसे लेकर सड़कों पर घूम रहा है. इसमें कभी दूल्हा हाथ से ठेले को खींचते हुए दिख रहा है तो कबी ठेले को धक्का मारते हुए तो कभी ठेले को पैडल मारकर चलाते हुए. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन आराम से ठेले पर बैठकर सफर का आनंद ले रही है.

वीडियो सामने आने के बाद लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ इसे नए जमाने की शादियों का चोंचला बता रहे हैं तो कई ने इसे गलत बताया. वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम में @superfastamdavad.live नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ये नजारा तो काफी अलग है. वहीं कुछ का कहना है कि अब तो लोग शादी भी रोड पर ही करेंगे. हालांकि बता दें कि आजकल रील्स बनाने को लेकर भी लोग इस तरह का माहौल बनाते हैं

ये भी पढ़ें- कबाड़ में मिलीं 500 रुपये की गड्डियां, बच्चे दिखे रद्दी की तरह बांटते

हैदराबाद : इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसको देखने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए. इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को एक ठेले पर बिठाकर सड़कों पर घूमता दिख रहा है. इससे ऐसा लग रहा है कि यह दंपत्ति वीडियो के माध्यम से कुछ संदेश देना चाह रहा है. शायद यह कि दूल्हा जिस हालत में भी रहेगा अपनी दुल्हन को रखेगा, वह भी उसके साथ खुश रहेगी.

इतना ही नहीं वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को एक ठेले पर बिठाए हुए है और उसे लेकर सड़कों पर घूम रहा है. इसमें कभी दूल्हा हाथ से ठेले को खींचते हुए दिख रहा है तो कबी ठेले को धक्का मारते हुए तो कभी ठेले को पैडल मारकर चलाते हुए. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन आराम से ठेले पर बैठकर सफर का आनंद ले रही है.

वीडियो सामने आने के बाद लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ इसे नए जमाने की शादियों का चोंचला बता रहे हैं तो कई ने इसे गलत बताया. वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम में @superfastamdavad.live नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ये नजारा तो काफी अलग है. वहीं कुछ का कहना है कि अब तो लोग शादी भी रोड पर ही करेंगे. हालांकि बता दें कि आजकल रील्स बनाने को लेकर भी लोग इस तरह का माहौल बनाते हैं

ये भी पढ़ें- कबाड़ में मिलीं 500 रुपये की गड्डियां, बच्चे दिखे रद्दी की तरह बांटते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.