ETV Bharat / state

'दिल्ली में फर्जी वोट स्कैम कर रहे संजय सिंह' BJP ने सबूत दिखाकर AAP सांसद पर लगाए गंभीर आरोप - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने फर्जीवाड़े का लगाया आरोप, कहा- गलती स्वीकार करें

आम आदमी पार्टी कर रही है गड़बड़ी, वीरेंद्र सचदेवा का आरोप
आम आदमी पार्टी कर रही है गड़बड़ी, वीरेंद्र सचदेवा का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आप सांसद संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि साल 2018 का एफिडेविट जब संजय सिंह राज्यसभा में जाते हैं तो इनका वोट हरी नगर विधानसभा में रजिस्टर्ड है. ये सरकारी एफिडेविट है. ये एफिडेविट हमारा नहीं है. लेकिन जब भी अपना एफिडेविट दे रहे थे उस समय सुल्तानपुर की नगर पालिका परिषद की इस वोटर लिस्ट में संजय सिंह का नाम है.

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जो राज्यसभा संसद में अपना शपथ पत्र दे रहा है कि मैं हरी नगर विधानसभा दिल्ली का निवासी हूं. उस समय उसका वोट सुल्तानपुर में नगर पालिका की परिषद की जो वोटर लिस्ट है उसमें भी दर्ज है. उसके परिवार के वोट हैं. इनका मन नहीं भरता खाली हरी नगर से. नई दिल्ली विधानसभा में अपना वोट बनवाए हैं.

'संजय सिंह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में मन नहीं भरा तो तिलक नगर में भी वोट बनवा लिया. फर्जीवाड़ा संजय सिंह कर रहे हैं. तिलक नगर में संजय सिंह का वोटर नंबर है. सुल्तानपुर में एफिडेविट दे रहे हैं. राज्यसभा में हरी नगर बता रहे हैं. सुल्तानपुर में नगर पालिका परिषद में तिलक नगर में भी वोट है. नई दिल्ली में भी वोट है. सुल्तानपुर में अलग वोट है. तिलक नगर में वोट है. हरी नगर में भी वोट है. आखिर संजय सिंह कितना फर्जीवाड़ा करेंगे.

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "
मैं निवेदन करूंगा चुनाव आयोग से और उन एजेंसी से भी जहां ये एफिडेविट दिए गए हैं. क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. संजय सिंह और अनीता सिंह फर्जी वोटों की बात नहीं करेंगे. इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल तुम चुनाव की अपनी नैया अपनी फर्जी वोटो के सहारे पर करना चाह रहे हो. दिल्ली में फर्जी वोटों पर 1 साल की कैद है. अगर कोई फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे 1 साल की सजा होगी. कानून सबके लिए बराबर है."

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आप सांसद संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि साल 2018 का एफिडेविट जब संजय सिंह राज्यसभा में जाते हैं तो इनका वोट हरी नगर विधानसभा में रजिस्टर्ड है. ये सरकारी एफिडेविट है. ये एफिडेविट हमारा नहीं है. लेकिन जब भी अपना एफिडेविट दे रहे थे उस समय सुल्तानपुर की नगर पालिका परिषद की इस वोटर लिस्ट में संजय सिंह का नाम है.

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जो राज्यसभा संसद में अपना शपथ पत्र दे रहा है कि मैं हरी नगर विधानसभा दिल्ली का निवासी हूं. उस समय उसका वोट सुल्तानपुर में नगर पालिका की परिषद की जो वोटर लिस्ट है उसमें भी दर्ज है. उसके परिवार के वोट हैं. इनका मन नहीं भरता खाली हरी नगर से. नई दिल्ली विधानसभा में अपना वोट बनवाए हैं.

'संजय सिंह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में मन नहीं भरा तो तिलक नगर में भी वोट बनवा लिया. फर्जीवाड़ा संजय सिंह कर रहे हैं. तिलक नगर में संजय सिंह का वोटर नंबर है. सुल्तानपुर में एफिडेविट दे रहे हैं. राज्यसभा में हरी नगर बता रहे हैं. सुल्तानपुर में नगर पालिका परिषद में तिलक नगर में भी वोट है. नई दिल्ली में भी वोट है. सुल्तानपुर में अलग वोट है. तिलक नगर में वोट है. हरी नगर में भी वोट है. आखिर संजय सिंह कितना फर्जीवाड़ा करेंगे.

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "
मैं निवेदन करूंगा चुनाव आयोग से और उन एजेंसी से भी जहां ये एफिडेविट दिए गए हैं. क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. संजय सिंह और अनीता सिंह फर्जी वोटों की बात नहीं करेंगे. इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल तुम चुनाव की अपनी नैया अपनी फर्जी वोटो के सहारे पर करना चाह रहे हो. दिल्ली में फर्जी वोटों पर 1 साल की कैद है. अगर कोई फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे 1 साल की सजा होगी. कानून सबके लिए बराबर है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.