नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आप सांसद संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि साल 2018 का एफिडेविट जब संजय सिंह राज्यसभा में जाते हैं तो इनका वोट हरी नगर विधानसभा में रजिस्टर्ड है. ये सरकारी एफिडेविट है. ये एफिडेविट हमारा नहीं है. लेकिन जब भी अपना एफिडेविट दे रहे थे उस समय सुल्तानपुर की नगर पालिका परिषद की इस वोटर लिस्ट में संजय सिंह का नाम है.
आम आदमी कर रही वोटों का फर्जीवाड़ा-
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 2, 2025
सांसद संजय सिंह का दिल्ली में दो जगह से है वोटर लिस्ट में नाम शामिल-प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/SSHDW3jgJe
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जो राज्यसभा संसद में अपना शपथ पत्र दे रहा है कि मैं हरी नगर विधानसभा दिल्ली का निवासी हूं. उस समय उसका वोट सुल्तानपुर में नगर पालिका की परिषद की जो वोटर लिस्ट है उसमें भी दर्ज है. उसके परिवार के वोट हैं. इनका मन नहीं भरता खाली हरी नगर से. नई दिल्ली विधानसभा में अपना वोट बनवाए हैं.
केजरीवाल और AAP फर्जी मतदान के जरिये चुनाव जीतना चाहते हैं-प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/CZmK3X3bIT
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 2, 2025
'संजय सिंह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में मन नहीं भरा तो तिलक नगर में भी वोट बनवा लिया. फर्जीवाड़ा संजय सिंह कर रहे हैं. तिलक नगर में संजय सिंह का वोटर नंबर है. सुल्तानपुर में एफिडेविट दे रहे हैं. राज्यसभा में हरी नगर बता रहे हैं. सुल्तानपुर में नगर पालिका परिषद में तिलक नगर में भी वोट है. नई दिल्ली में भी वोट है. सुल्तानपुर में अलग वोट है. तिलक नगर में वोट है. हरी नगर में भी वोट है. आखिर संजय सिंह कितना फर्जीवाड़ा करेंगे.
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं निवेदन करूंगा चुनाव आयोग से और उन एजेंसी से भी जहां ये एफिडेविट दिए गए हैं. क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. संजय सिंह और अनीता सिंह फर्जी वोटों की बात नहीं करेंगे. इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल तुम चुनाव की अपनी नैया अपनी फर्जी वोटो के सहारे पर करना चाह रहे हो. दिल्ली में फर्जी वोटों पर 1 साल की कैद है. अगर कोई फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे 1 साल की सजा होगी. कानून सबके लिए बराबर है."