ETV Bharat / bharat

BPSC का दावा- 70वीं परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ, 300-400 छात्रों के लिए परीक्षा रद्द नहीं करेंगे - BPSC 70TH EXAM

क्या लीक हुआ BPSC 70वीं परीक्षा का पेपर? हंगामे पर क्या बोलीं BPSC, जानें परत दर परत पूरी डिटेल

BPSC 70TH EXAM
बीपीएससी संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 6:37 PM IST

पटना : बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता की प्रीलिम्स परीक्षा आज शुक्रवार को प्रदेश के 912 केंद्रों पर संपन्न हुई. जिसमें 911 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. पटना के कुम्हरार स्थित एक परीक्षा केंद्र पर बवाल मचा.

बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा : बापू परीक्षा केंद्र, जो एक आदर्श परीक्षा केंद्र है, जहां 12000 परीक्षार्थियों का सेंटर पड़ा था. वहां एक ब्लॉक के तीन परीक्षा हॉल के छात्रों ने खूब बवाल काटा. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि समय पर परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं पहुंचा.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

'40 मिनट बाद भी प्रश्न पत्र नहीं मिला' : कई अभ्यर्थियों ने कहा की परीक्षा शुरू होने की 40 मिनट बाद भी उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला जिसके बाद वह परीक्षा केंद्र को छोड़कर बाहर निकल गये. बवाल इतना बढ़ गया कि लोग कहने लगे कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

BPSC में हाई लेवल मीटिंग : बवाल का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पटना के डीएम चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंच गए. इधर आयोग में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया. हाई लेवल मीटिंग होने लगी. बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार, एग्जाम कंट्रोलर, सचिव कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने लगे.

'पेपर लीक नहीं हुआ' BPSC का दावा : क्या लीक हो गया BPSC 70वीं परीक्षा का पेपर? इस सवाल पर BPSC के ज्वॉइंट सेक्रेटरी कुंदन कुमार ने दावा किया कि 'पेपर लीक की बात गलत है. बिहार के किसी भी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पटना के सेंटर पर 12:15 बजे हंगामे की खबर आयी.

'उद्दंड छात्रों पर कार्रवाई होगी' : BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ है. कुछ उद्दंड छात्रों के द्वारा परीक्षा का माहौल खराब किया गया. छात्रों ने बीपीएससी की संपत्ति की लूट की है. छात्रों ने क्वेश्चन पेपर लूट लिया ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए, ऐसे छात्रों को चिन्हित कर इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार (Etv Bharat)

''इस परीक्षा केंद्र पर 5500 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है, पेपर लीक नहीं हुआ है. इसलिए किसी भी हाल में पेपर कैंसिल नहीं होने जा रहा है. 911 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ है. एक परीक्षा केंद्र के एक ब्लॉक में यह हंगामा हुआ है.''- रवि मनु भाई परमार, BPSC अध्यक्ष

'300-400 छात्रों के लिए परीक्षा रद्द नहीं होगा' : रवि मनु भाई परमार ने कहा कि अगर छात्रों को प्रश्न लेट से मिला तो इसके लिए प्रोविजन है कि जितना लेट क्वेश्चन मिला है उतना अतिरिक्त समय अभ्यर्थियों को दिया जाता है. उदंड छात्रों के कारण कुछ अन्य अभ्यर्थी भी परीक्षा से वंचित हो गए हैं, लेकिन इस परीक्षा में 3.25 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं. 300-400 छात्रों के लिए परीक्षा रद्द करके दोबारा परीक्षा आयोजित करना व्यावहारिक नहीं है और सरासर अनुचित है.

BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा : जहां एक ओर बीपीएससी कार्यालय में बैठक हो रही थी वहीं दूसरी तरफ अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. स्थिति क्या हो गई इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि चार थाने की पुलिस बीपीएससी पहुंची. सचिवालय थाना, कोतवाली थाना, शास्त्री नगर थाना और हवाई अड्डा थाना की पुलिस आयोग कार्यालय पर अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास करने लगी.

अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

क्या हुआ था कुम्हरार के परीक्षा केन्द्र पर ? : अब जरा आपको कुम्हरार के बापू परीक्षा केंद्र पर मचे बवाल को विस्तार से बताते हैं. परीक्षार्थी उज्जवल कुमार ने बताया कि उन्हें प्रश्न पत्र 12:40 पर मिला. कोई अतिरिक्त समय की बात नहीं कहीं जा रही थी, जिसके कारण वह अपना ओएमआर शीट के साथ सब कुछ लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए.

''मैं मोतिहारी का रहने वाला हूं. दिल्ली में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करता हूं. कहने को यह आदर्श परीक्षा केंद्र था, लेकिन यहां पर व्यवस्था बहुत खराब थी. परीक्षा हॉल में जो प्रश्न पत्र आ रहा था, प्रश्न पत्र का बॉक्स टेंपर्ड था.''- उज्जवल कुमार, बीपीएससी अभ्यर्थी

'टेंपर्ड प्रश्न पत्र के बॉक्स पहुंच रहे थे' : सिवान से परीक्षा देने के लिए आई छात्रा रीद्धी ने बताया कि 12:40 तक उन्हें परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं मिला. ऐसे में हॉल के तमाम छात्र नाराज होकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिए और बाहर निकल गए. जब हॉल से नीचे उतर रहे थे तो देखा कि सभी परीक्षा हॉल में यही स्थिति है. सभी परीक्षा हॉल में टेंपर्ड प्रश्न पत्र के बॉक्स पहुंच रहे थे. हम अपनी शिकायत को लेकर आयोग के अध्यक्ष से मिलने आयोग कार्यालय पहुंची हुई हूं, लेकिन यहां मिलने नहीं दिया जा रहा है.

BPSC Exam
BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

प्रश्न पत्र फाड़ दिया गया : छात्र शाहबाज आलम ने बताया कि, उनके परीक्षा हॉल में कुछ बच्चों को 12:20 बजे तक प्रश्न पत्र मिल गया, लेकिन कई बच्चों को 12:40 तक भी परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं मिला. जिन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला था उन लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया. कई छात्रों ने जिन्हें प्रश्न पत्र मिला था उनका प्रश्न पत्र फाड़ दिया.

''बाहर आए और डीएम से बात करने की कोशिश की तो डीएम ने कहा कि मामले को देख रहे हैं, दोषी पर कार्रवाई करेंगे. लेकिन हम लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया.''- शाहबाज आलम, बीपीएससी अभ्यर्थी

BPSC Exam
पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज करवाते छात्र (ETV Bharat)

'एक अटेम्प्ट बर्बाद हो गया' : छात्र हिमांशु ने कहा कि सभी कक्षा में टेंपर्ड प्रश्न पत्र आए और सेंटर सुपरिंटेंडेंट ने कोई जवाब नहीं दिया. वहां से कहा गया कि आयोग कार्यालय जाइए और आयोग कार्यालय आने पर कोई मिलने नहीं दे रहा है. उन लोगों का एक अटेम्प्ट बर्बाद हो गया इतने दिन की तैयारी बर्बाद हो गई और सुनने को कोई तैयार नहीं है.

DM के थप्पड़ से मामला तूल पकड़ा : दरअसल, जिस वक्त कुम्हरार के परीक्षा केन्द्र पर हंगामा हो रहा था उस दौरान डीएम चंद्रशेखर ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया. फिर क्या था पूरा माहोल बिगड़ने लगा. अभ्यर्थी और उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे.

डीएम ने जड़ा थप्पड़. (Etv Bharat)

''लगभग डेढ़ सौ परीक्षार्थी नहीं माने और ओएमआर शीट प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए और हंगामा करने लगे, बाकी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है. सिर्फ लगभग डेढ़ सौ छात्रों ने ही हंगामा किया है. जबकि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. प्रश्न पत्र की पेटी क्लासरूम में ही खोली गई है.''- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम

BPSC प्रीलिम्स संयुक्त परीक्षा : दरअसल शुक्रवार को बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के 2031 पदों के लिए परीक्षा ली गयी. बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स संयुक्त परीक्षा बिहार के 912 केंद्रों पर संपन्न हुई. जिसमें एक केन्द्र को छोड़कर सभी पर अच्छे से परीक्षा हुई. इस परीक्षा के लिए 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 12:00 से 2:00 के बीच परीक्षा हुई.

ये भी पढ़ें :-

डीएम चंद्रशेखर ने BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़, उग्र हुए सभी छात्र

पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा, प्रश्न पत्र वायरल का आरोप, BPSC का इनकार

'नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण तैयारी प्रभावित', BPSC 70वीं प्रिलिम्स देने आए अभ्यर्थियों का दर्द

पटना : बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता की प्रीलिम्स परीक्षा आज शुक्रवार को प्रदेश के 912 केंद्रों पर संपन्न हुई. जिसमें 911 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. पटना के कुम्हरार स्थित एक परीक्षा केंद्र पर बवाल मचा.

बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा : बापू परीक्षा केंद्र, जो एक आदर्श परीक्षा केंद्र है, जहां 12000 परीक्षार्थियों का सेंटर पड़ा था. वहां एक ब्लॉक के तीन परीक्षा हॉल के छात्रों ने खूब बवाल काटा. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि समय पर परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं पहुंचा.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

'40 मिनट बाद भी प्रश्न पत्र नहीं मिला' : कई अभ्यर्थियों ने कहा की परीक्षा शुरू होने की 40 मिनट बाद भी उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला जिसके बाद वह परीक्षा केंद्र को छोड़कर बाहर निकल गये. बवाल इतना बढ़ गया कि लोग कहने लगे कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

BPSC में हाई लेवल मीटिंग : बवाल का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पटना के डीएम चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंच गए. इधर आयोग में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया. हाई लेवल मीटिंग होने लगी. बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार, एग्जाम कंट्रोलर, सचिव कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने लगे.

'पेपर लीक नहीं हुआ' BPSC का दावा : क्या लीक हो गया BPSC 70वीं परीक्षा का पेपर? इस सवाल पर BPSC के ज्वॉइंट सेक्रेटरी कुंदन कुमार ने दावा किया कि 'पेपर लीक की बात गलत है. बिहार के किसी भी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पटना के सेंटर पर 12:15 बजे हंगामे की खबर आयी.

'उद्दंड छात्रों पर कार्रवाई होगी' : BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ है. कुछ उद्दंड छात्रों के द्वारा परीक्षा का माहौल खराब किया गया. छात्रों ने बीपीएससी की संपत्ति की लूट की है. छात्रों ने क्वेश्चन पेपर लूट लिया ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए, ऐसे छात्रों को चिन्हित कर इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार (Etv Bharat)

''इस परीक्षा केंद्र पर 5500 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है, पेपर लीक नहीं हुआ है. इसलिए किसी भी हाल में पेपर कैंसिल नहीं होने जा रहा है. 911 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ है. एक परीक्षा केंद्र के एक ब्लॉक में यह हंगामा हुआ है.''- रवि मनु भाई परमार, BPSC अध्यक्ष

'300-400 छात्रों के लिए परीक्षा रद्द नहीं होगा' : रवि मनु भाई परमार ने कहा कि अगर छात्रों को प्रश्न लेट से मिला तो इसके लिए प्रोविजन है कि जितना लेट क्वेश्चन मिला है उतना अतिरिक्त समय अभ्यर्थियों को दिया जाता है. उदंड छात्रों के कारण कुछ अन्य अभ्यर्थी भी परीक्षा से वंचित हो गए हैं, लेकिन इस परीक्षा में 3.25 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं. 300-400 छात्रों के लिए परीक्षा रद्द करके दोबारा परीक्षा आयोजित करना व्यावहारिक नहीं है और सरासर अनुचित है.

BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा : जहां एक ओर बीपीएससी कार्यालय में बैठक हो रही थी वहीं दूसरी तरफ अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. स्थिति क्या हो गई इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि चार थाने की पुलिस बीपीएससी पहुंची. सचिवालय थाना, कोतवाली थाना, शास्त्री नगर थाना और हवाई अड्डा थाना की पुलिस आयोग कार्यालय पर अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास करने लगी.

अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

क्या हुआ था कुम्हरार के परीक्षा केन्द्र पर ? : अब जरा आपको कुम्हरार के बापू परीक्षा केंद्र पर मचे बवाल को विस्तार से बताते हैं. परीक्षार्थी उज्जवल कुमार ने बताया कि उन्हें प्रश्न पत्र 12:40 पर मिला. कोई अतिरिक्त समय की बात नहीं कहीं जा रही थी, जिसके कारण वह अपना ओएमआर शीट के साथ सब कुछ लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए.

''मैं मोतिहारी का रहने वाला हूं. दिल्ली में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करता हूं. कहने को यह आदर्श परीक्षा केंद्र था, लेकिन यहां पर व्यवस्था बहुत खराब थी. परीक्षा हॉल में जो प्रश्न पत्र आ रहा था, प्रश्न पत्र का बॉक्स टेंपर्ड था.''- उज्जवल कुमार, बीपीएससी अभ्यर्थी

'टेंपर्ड प्रश्न पत्र के बॉक्स पहुंच रहे थे' : सिवान से परीक्षा देने के लिए आई छात्रा रीद्धी ने बताया कि 12:40 तक उन्हें परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं मिला. ऐसे में हॉल के तमाम छात्र नाराज होकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिए और बाहर निकल गए. जब हॉल से नीचे उतर रहे थे तो देखा कि सभी परीक्षा हॉल में यही स्थिति है. सभी परीक्षा हॉल में टेंपर्ड प्रश्न पत्र के बॉक्स पहुंच रहे थे. हम अपनी शिकायत को लेकर आयोग के अध्यक्ष से मिलने आयोग कार्यालय पहुंची हुई हूं, लेकिन यहां मिलने नहीं दिया जा रहा है.

BPSC Exam
BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

प्रश्न पत्र फाड़ दिया गया : छात्र शाहबाज आलम ने बताया कि, उनके परीक्षा हॉल में कुछ बच्चों को 12:20 बजे तक प्रश्न पत्र मिल गया, लेकिन कई बच्चों को 12:40 तक भी परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं मिला. जिन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला था उन लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया. कई छात्रों ने जिन्हें प्रश्न पत्र मिला था उनका प्रश्न पत्र फाड़ दिया.

''बाहर आए और डीएम से बात करने की कोशिश की तो डीएम ने कहा कि मामले को देख रहे हैं, दोषी पर कार्रवाई करेंगे. लेकिन हम लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया.''- शाहबाज आलम, बीपीएससी अभ्यर्थी

BPSC Exam
पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज करवाते छात्र (ETV Bharat)

'एक अटेम्प्ट बर्बाद हो गया' : छात्र हिमांशु ने कहा कि सभी कक्षा में टेंपर्ड प्रश्न पत्र आए और सेंटर सुपरिंटेंडेंट ने कोई जवाब नहीं दिया. वहां से कहा गया कि आयोग कार्यालय जाइए और आयोग कार्यालय आने पर कोई मिलने नहीं दे रहा है. उन लोगों का एक अटेम्प्ट बर्बाद हो गया इतने दिन की तैयारी बर्बाद हो गई और सुनने को कोई तैयार नहीं है.

DM के थप्पड़ से मामला तूल पकड़ा : दरअसल, जिस वक्त कुम्हरार के परीक्षा केन्द्र पर हंगामा हो रहा था उस दौरान डीएम चंद्रशेखर ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया. फिर क्या था पूरा माहोल बिगड़ने लगा. अभ्यर्थी और उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे.

डीएम ने जड़ा थप्पड़. (Etv Bharat)

''लगभग डेढ़ सौ परीक्षार्थी नहीं माने और ओएमआर शीट प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए और हंगामा करने लगे, बाकी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है. सिर्फ लगभग डेढ़ सौ छात्रों ने ही हंगामा किया है. जबकि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. प्रश्न पत्र की पेटी क्लासरूम में ही खोली गई है.''- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम

BPSC प्रीलिम्स संयुक्त परीक्षा : दरअसल शुक्रवार को बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के 2031 पदों के लिए परीक्षा ली गयी. बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स संयुक्त परीक्षा बिहार के 912 केंद्रों पर संपन्न हुई. जिसमें एक केन्द्र को छोड़कर सभी पर अच्छे से परीक्षा हुई. इस परीक्षा के लिए 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 12:00 से 2:00 के बीच परीक्षा हुई.

ये भी पढ़ें :-

डीएम चंद्रशेखर ने BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़, उग्र हुए सभी छात्र

पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा, प्रश्न पत्र वायरल का आरोप, BPSC का इनकार

'नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण तैयारी प्रभावित', BPSC 70वीं प्रिलिम्स देने आए अभ्यर्थियों का दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.