ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार

Yogi Adityanath यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. रायपुर पुलिस ने आरोपी को टिकरापारा से पकड़ा है. Raipur Tikrapara Police

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 7, 2024, 9:11 PM IST

Bomb threat to Yogi Adityanath
बम से उड़ाने की धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने कमलेंद्र सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स पर आरोप है कि उसने फोन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी. टिकरापारा पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को टिकरापारा से गिरफ्तार किया. पकडा गया युवक खिलाड़ी रह चुका है. यूपी की लखनऊ पुलिस और रायपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से युवक को गिरफ्तार किया.

योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने शनिवार की रात को करीब 10:00 बजे सुरक्षा मुख्यालय पर फोन किया था. सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल ने कमलेंद्र का फोन उठाया. फोन उठाते ही आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कमलेंद्र सिंह राजधानी के टिकरापारा का रहने वाला है. आरोपी खिलाड़ी होने के साथ साथ आईटी और मार्केटिंग के फील्ड में काम करता है. यूपी पुलिस और रायपुर पुलिस ने मिलकर आरोपी को टिकरापारा से दबोचा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाकर मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ लखनऊ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. आज लखनऊ पुलिस राजधानी पहुंची थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गैर जमानती धारा के तहत नोटिस तामिल करने के बाद फिलहाल आरोपी को छोड़ दिया गया है. आरोपी लखनऊ कोर्ट में पेश होने के बाद अपनी बात रखेगा. - दुर्गेश रावटे, टिकरापारा थाना प्रभारी

कैसे मिला युवक का पुलिस को सुराग: उत्तर प्रदेश की सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी दी थी. इसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरे फोन के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था. इस मामले में कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. जिस नंबर से यह फोन कॉल आया था उसको सर्विलांस के आधार पर उसके लोकेशन को ट्रेस किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यूपीः प्रेमिका से शादी न होने पर प्रेमी ने CM योगी का सिर कलम करने वाले को 2 करोड़ इनाम की घोषणा की थी
सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए सिरफिरे ने दी थी सीएम योगी को धमकी

रायपुर: रायपुर पुलिस ने कमलेंद्र सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स पर आरोप है कि उसने फोन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी. टिकरापारा पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को टिकरापारा से गिरफ्तार किया. पकडा गया युवक खिलाड़ी रह चुका है. यूपी की लखनऊ पुलिस और रायपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से युवक को गिरफ्तार किया.

योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने शनिवार की रात को करीब 10:00 बजे सुरक्षा मुख्यालय पर फोन किया था. सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल ने कमलेंद्र का फोन उठाया. फोन उठाते ही आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कमलेंद्र सिंह राजधानी के टिकरापारा का रहने वाला है. आरोपी खिलाड़ी होने के साथ साथ आईटी और मार्केटिंग के फील्ड में काम करता है. यूपी पुलिस और रायपुर पुलिस ने मिलकर आरोपी को टिकरापारा से दबोचा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाकर मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ लखनऊ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. आज लखनऊ पुलिस राजधानी पहुंची थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गैर जमानती धारा के तहत नोटिस तामिल करने के बाद फिलहाल आरोपी को छोड़ दिया गया है. आरोपी लखनऊ कोर्ट में पेश होने के बाद अपनी बात रखेगा. - दुर्गेश रावटे, टिकरापारा थाना प्रभारी

कैसे मिला युवक का पुलिस को सुराग: उत्तर प्रदेश की सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी दी थी. इसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरे फोन के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था. इस मामले में कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. जिस नंबर से यह फोन कॉल आया था उसको सर्विलांस के आधार पर उसके लोकेशन को ट्रेस किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यूपीः प्रेमिका से शादी न होने पर प्रेमी ने CM योगी का सिर कलम करने वाले को 2 करोड़ इनाम की घोषणा की थी
सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए सिरफिरे ने दी थी सीएम योगी को धमकी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.