ETV Bharat / bharat

सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना निकली झूठी, जांच के बाद फिरोजपुर से रवाना हुई रेल - Jammu Tawi Somnath Express - JAMMU TAWI SOMNATH EXPRESS

Jammu Tawi Express Train: जम्मू से अहमदाबाद जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलती ही ट्रेन को कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया.

सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना
सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 30, 2024, 2:08 PM IST

फिरोजपुर: जम्मू से अहमदाबाद जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को जैसे ही फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से चली, वैसे ही रेलवे कंट्रोल को सूचना मिली कि इस ट्रेन में बम है. सूचना मिलने के बाद रेल को चुरंत फिरोजपुर पुलिस ने कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रुकवाया. हालांकि, तलाशी के दौरान उसे कुछ नहीं मिला.

जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस, आरपीजी और आरपीएफ ने ट्रेन की गहन जांच की. साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग चेकिंग दस्ता भी मौके पर पहुंच. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. इस बीच पुलिस ने बम की झूठी अफवाह देने वाले को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोजपुर एसएसपी का बयान (ETV Bharat)

फिरोजपुर एसएसपी का बयान
इस संबंध में इससे पहले फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा, "फिरोजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रुकी हुई है... पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है... पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं."

फिरोजपुर में रोकी गई ट्रेन
उन्होंने बताया कि ये ट्रेन जम्मू से अहमदाबाद जा रही थी, जब उन्हें बम की सूचना मिली थी तो वह फिरोजपुर क्रॉस कर रही थी, तभी इसे वहां रोका गया और जांच के बाद इसे रवाना कर दिया जाएगा. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में और लोगों ट्रेन से उतारकर उनकी यहीं बैठा लिया गया है.

यह भी पढ़ें- '13 दिनों में 7 रेल दुघर्टनाएं चिंताजनक', हावड़ा मुंबई ट्रेन हादसा को लेकर लालू यादव ने रेलवे की सुरक्षा पर उठाए सवाल

फिरोजपुर: जम्मू से अहमदाबाद जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को जैसे ही फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से चली, वैसे ही रेलवे कंट्रोल को सूचना मिली कि इस ट्रेन में बम है. सूचना मिलने के बाद रेल को चुरंत फिरोजपुर पुलिस ने कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रुकवाया. हालांकि, तलाशी के दौरान उसे कुछ नहीं मिला.

जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस, आरपीजी और आरपीएफ ने ट्रेन की गहन जांच की. साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग चेकिंग दस्ता भी मौके पर पहुंच. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. इस बीच पुलिस ने बम की झूठी अफवाह देने वाले को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोजपुर एसएसपी का बयान (ETV Bharat)

फिरोजपुर एसएसपी का बयान
इस संबंध में इससे पहले फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा, "फिरोजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रुकी हुई है... पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है... पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं."

फिरोजपुर में रोकी गई ट्रेन
उन्होंने बताया कि ये ट्रेन जम्मू से अहमदाबाद जा रही थी, जब उन्हें बम की सूचना मिली थी तो वह फिरोजपुर क्रॉस कर रही थी, तभी इसे वहां रोका गया और जांच के बाद इसे रवाना कर दिया जाएगा. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में और लोगों ट्रेन से उतारकर उनकी यहीं बैठा लिया गया है.

यह भी पढ़ें- '13 दिनों में 7 रेल दुघर्टनाएं चिंताजनक', हावड़ा मुंबई ट्रेन हादसा को लेकर लालू यादव ने रेलवे की सुरक्षा पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.