ETV Bharat / bharat

कोलकाता हवाई अड्डे पर बम की अफवाह, विमान में सवार यात्री ने दी धमकी - Bomb Rumour at Kolkata Airport

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 6:15 PM IST

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई. धमकी मिली कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में बम है, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने जांच की और खबर को अफवाह बताया.

Air India Express
एयर इंडिया एक्सप्रेस (फोटो - ANI Photo)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बम की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई. पुणे जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की अफवाह ने सनसनी फैला दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान में 100 यात्री सवार थे. रनवे पर उतरते ही खबर आई कि विमान में बम है.

विमान को वहीं रोक दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय भारतीय सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान बागडोगरा से कोलकाता, कोलकाता से भुवनेश्वर और वहां से पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था.

बैगेज चेक-इन के दौरान योगेश भोंसले नामक यात्री ने दावा किया कि उसके बैग में बम है. हवाई अड्डे के टर्मिनल में अफरातफरी मच गई. जल्द ही भोंसले को गिरफ्तार कर लिया गया और हवाई अड्डे पर सुरक्षा के प्रभारी सीआईएसएफ कर्मियों ने उससे पूछताछ की. इस खबर के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.

पूरे एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया गया. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि तलाशी में कुछ नहीं मिला है. फिलहाल एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय बैठक में जुटे हैं.

इससे पहले 25 अप्रैल और 29 अप्रैल को कोलकाता एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी. कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को दोनों बार धमकी भरे मेल मिले थे. जांच के बाद पता चला कि धमकी भरा मेल फर्जी था. दूसरी ओर, अभी एक महीने पहले ही इंडिगो की फ्लाइट में नई दिल्ली के एक टॉयलेट में रखे नोट में बम की धमकी मिलने से दहशत फैल गई थी.

विस्तारा की तिरुवनंतपुरम-मुंबई फ्लाइट में बम रखे होने की मिली धमकी

मुंबई में विस्तारा की तिरुवनंतपुरम-मुंबई फ्लाइट में शुक्रवार को बम रखे होने की धमकी मिली. इस बारे में पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने केबाद विमान की तलाशी ली गई.बताया जाता है कि पायलट दल से एक सदस्य को एक पर्ची मिली थी, जिसमें विमान में बम लिखा हुआ था. इस पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरते ही एयरलाइन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. विमान के उतरने के बाद यात्रियों को धमकी के बारे में जानकारी दी गई और उनके सामान की चेकिंग की गई. इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. वहीं एयरलाइन के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि विस्तारा की उड़ान संख्या यूके 552 में उनके कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी चिंता हुई.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बम की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई. पुणे जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की अफवाह ने सनसनी फैला दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान में 100 यात्री सवार थे. रनवे पर उतरते ही खबर आई कि विमान में बम है.

विमान को वहीं रोक दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय भारतीय सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान बागडोगरा से कोलकाता, कोलकाता से भुवनेश्वर और वहां से पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था.

बैगेज चेक-इन के दौरान योगेश भोंसले नामक यात्री ने दावा किया कि उसके बैग में बम है. हवाई अड्डे के टर्मिनल में अफरातफरी मच गई. जल्द ही भोंसले को गिरफ्तार कर लिया गया और हवाई अड्डे पर सुरक्षा के प्रभारी सीआईएसएफ कर्मियों ने उससे पूछताछ की. इस खबर के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.

पूरे एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया गया. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि तलाशी में कुछ नहीं मिला है. फिलहाल एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय बैठक में जुटे हैं.

इससे पहले 25 अप्रैल और 29 अप्रैल को कोलकाता एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी. कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को दोनों बार धमकी भरे मेल मिले थे. जांच के बाद पता चला कि धमकी भरा मेल फर्जी था. दूसरी ओर, अभी एक महीने पहले ही इंडिगो की फ्लाइट में नई दिल्ली के एक टॉयलेट में रखे नोट में बम की धमकी मिलने से दहशत फैल गई थी.

विस्तारा की तिरुवनंतपुरम-मुंबई फ्लाइट में बम रखे होने की मिली धमकी

मुंबई में विस्तारा की तिरुवनंतपुरम-मुंबई फ्लाइट में शुक्रवार को बम रखे होने की धमकी मिली. इस बारे में पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने केबाद विमान की तलाशी ली गई.बताया जाता है कि पायलट दल से एक सदस्य को एक पर्ची मिली थी, जिसमें विमान में बम लिखा हुआ था. इस पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरते ही एयरलाइन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. विमान के उतरने के बाद यात्रियों को धमकी के बारे में जानकारी दी गई और उनके सामान की चेकिंग की गई. इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. वहीं एयरलाइन के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि विस्तारा की उड़ान संख्या यूके 552 में उनके कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी चिंता हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.