ETV Bharat / bharat

जोधपुर में दंपती व दो बच्चों के शव बरामद, आत्महत्या का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस - family committed suicide in Jodhpur

जोधपुर में मंगलवार दोपहर को रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो शाम को पास में ही नहर से पुलिस को तीन शव और मिले जो मृतक की पत्नी और बेटों के थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 10:40 PM IST

जोधपुर. जिले के मथानिया क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. मंगलवार दोपहर रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव के बाद पुलिस ने शाम तक एक के बाद एक तीन शव और बरामद किए हैं. ये शव मृतक की पत्नी और उसके दोनों बेटे के थे.

ऐसे मिले शवः एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि जिस व्यक्ति का शव तिंवरी के आगे ट्रैक पर मिला उसकी पहचान तिंवरी में रहकर मजदूरी करने वाले कंवरपाल के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुबह अपनी पत्नी और दोनों बेटों को साथ लेकर घर से निकला था. मृतक ने कहा था कि पत्नी को उसके मायके में छोड़कर वह काम पर चला जाएगा. इसके बाद पुलिस ने मृतक के ससुराल वालों से संपर्क किया, तो उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक और उसका परिवार वहां नहीं पहुंचा.

एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की पास में ही नहर के पास जूते पड़े हुए हैं. पुलिस की टीम वहां पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर नहर में छानबीन शुरू की गई. कुछ देर बाद मृतक कंवरपाल के छोटे बेटे का शव नहर से बरामद हुआ. इसके बाद मृतक की पत्नी और उसके दूसरे बेटे की भी गोताखोरों ने तलाश शुरू की. काफी तलाश करने के बाद रात में मृतक कंवरपाल की पत्नी का शव भी नहर से बरामद हो गया. इसके बाद मृतक के दूसरे बेटे के शव को भी गोताखोरों ने नहर से बरामद कर लिया है. चारों शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है.

इसे भी पढ़ें-पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खेत में पानी की लाइन बदलने गए थे

छीना झपटी हुई, कंवरपाल तैरकर निकला : एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि पास की ढाणी में मौजूद कुछ लोगों ने देखा था कि नहर पर कंवरपाल पत्नी और बच्चों को लेकर अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचा था. इसके बाद पति-पत्नी के बीच छीना झपटी हुई. वह चिल्लाई और इसके बाद चारों पानी में कूद गए. उन्होंने बताया कि करीब पांच सौ मीटर आगे कंवरपाल नहर से निकल गया. उसे गीले कपड़े में आते हुए लोगों ने देखा भी. इसके बाद वह आया और अपनी बाइक लेकर रवाना हो गया. पुलिस अंदेशा जता रही है कि कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जोधपुर. जिले के मथानिया क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. मंगलवार दोपहर रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव के बाद पुलिस ने शाम तक एक के बाद एक तीन शव और बरामद किए हैं. ये शव मृतक की पत्नी और उसके दोनों बेटे के थे.

ऐसे मिले शवः एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि जिस व्यक्ति का शव तिंवरी के आगे ट्रैक पर मिला उसकी पहचान तिंवरी में रहकर मजदूरी करने वाले कंवरपाल के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुबह अपनी पत्नी और दोनों बेटों को साथ लेकर घर से निकला था. मृतक ने कहा था कि पत्नी को उसके मायके में छोड़कर वह काम पर चला जाएगा. इसके बाद पुलिस ने मृतक के ससुराल वालों से संपर्क किया, तो उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक और उसका परिवार वहां नहीं पहुंचा.

एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की पास में ही नहर के पास जूते पड़े हुए हैं. पुलिस की टीम वहां पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर नहर में छानबीन शुरू की गई. कुछ देर बाद मृतक कंवरपाल के छोटे बेटे का शव नहर से बरामद हुआ. इसके बाद मृतक की पत्नी और उसके दूसरे बेटे की भी गोताखोरों ने तलाश शुरू की. काफी तलाश करने के बाद रात में मृतक कंवरपाल की पत्नी का शव भी नहर से बरामद हो गया. इसके बाद मृतक के दूसरे बेटे के शव को भी गोताखोरों ने नहर से बरामद कर लिया है. चारों शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है.

इसे भी पढ़ें-पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खेत में पानी की लाइन बदलने गए थे

छीना झपटी हुई, कंवरपाल तैरकर निकला : एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि पास की ढाणी में मौजूद कुछ लोगों ने देखा था कि नहर पर कंवरपाल पत्नी और बच्चों को लेकर अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचा था. इसके बाद पति-पत्नी के बीच छीना झपटी हुई. वह चिल्लाई और इसके बाद चारों पानी में कूद गए. उन्होंने बताया कि करीब पांच सौ मीटर आगे कंवरपाल नहर से निकल गया. उसे गीले कपड़े में आते हुए लोगों ने देखा भी. इसके बाद वह आया और अपनी बाइक लेकर रवाना हो गया. पुलिस अंदेशा जता रही है कि कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.